अक्षय कुमार और मौनी रॉय स्टारर फिल्म गोल्ड स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ हुई थी। अपनी रिलीज के चंद दिनों में ही ये फिल्म लीक हो गई है। इस फिल्म को टॉरेन्ट इस्तेमाल करने वाले लोग फ्री में डाउनलोड कर देख पा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई पर काफी असर पड़ सकता है। आमतौर पर फिल्में शुक्रवार को रिलीज़ होती हैं लेकिन स्वतंत्रता दिवस के चलते अक्षय कुमार की गोल्ड और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते बुधवार को ही रिलीज़ हो गई थी। गोल्ड के रिलीज होने के एक दिन बाद से ही इस फिल्म को पायरेसी का शिकार होना पड़ा है। कई अवैध वेबसाइट्स पर ये फिल्म लीक की जा चुकी है।
कई वेबसाइट्स पर ये फिल्म खराब प्रिंट में मौजूद है तो कुछ वेबसाइट्स पर इस फिल्म का प्रिंट काफी अच्छा होने का दावा किया जा रहा है। इस लीक के साथ ही लोगों के पास इस फिल्म को फ्री में देखने या इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन खुल गया है। फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस की गई और रीमा कागती द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन 25 करोड़ की कमाई की थी, हालांकि दूसरे दिन गोल्ड की कमाई में गिरावट देखी गई और दूसरे दिन ये फिल्म महज 8 करोड़ कमाने में कामयाब रही है। गौरतलब है कि फिल्म में अक्षय कुमार और मोनी रॉय के अलावा कुणाल कपर, विनीत कुमार सिंह, अमित साध और सनी कौशल जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं।