बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और टि्वंकल खन्ना के बेटे आरव ने कुडो में 1st डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल कर ली है। यह एक जापानी मार्शल आर्ट गेम है। आरव के पिता अक्षय कुमार अपने बेटे की इस उपलब्धि पर बहुत खुश हैं। उन्होंने अपने फैंस को टि्वटर पर यह जानकारी दी है। वहीं टि्वंकल खन्ना ने इसे मदर्स डे का सबसे अच्छा तोहफा बताया है।

Read Also: Happy Mother’s Day: सलमान, वरुण, माधुरी, प्रीति समेत कई सितारों ने शेयर की मां के साथ पिक्चर्स

ब्लैक बेल्ट इस खेल में सबसे बड़ा बेल्ट कलर होता है। अक्षय ने इसकी जानकारी टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘Its a #SonDay all d way!After 9 yrs of training my son got his 1st degree black belt in Kudo #proudfather #overjoyed।’ शेयर की गई तस्वीर में आरव ब्लैक बेल्ट पहने हुए खड़े हैं।

आरव की मां टि्वंकल खन्ना को जब इसकी जानकारी मिली तो वे बहुत खुश हुईं। उन्होंने इसे मदर्स डे का अब तक का सबसे अच्छा तोहफा करार दिया है। आरव ने इसके लिए नौ साल ट्रेनिंग ली है। अक्षय की तरह टि्वंकल ने भी ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘The biggest Mother’s Day gift! Just got the news from his camp-All the years of nagging have paid off:) #BlackBelt।’