Akshay Kumar’s Suryavanshi: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की हाल ही में सोशल मीडिया पर एक स्टंट वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो उनकी आने वाली फिल्म सूर्यवंशी के सेट की है। वीडियो में अक्षय कार और बाइक का पीछा करने के साथ ही हेलीकॉप्टर से लटकने जैसा हैरतअंगेज स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी उन्हें निर्देशित कर रहे हैं। अक्षय ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। 54 सेकंड के इस विडियो में रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में अक्षय कुछ बेहतरीन स्टंट करते नजर आ रहे हैं। साथ में रोहित भी कुछ ऐक्शन सीन्स को बताते दिख रहे हैं।
अक्षय ने वीडियो पोस्ट करने के साथ लिखा- “जिस दिन से अभिनय मेरी किस्मत बन गई, एक्शन मेरी लाइफलाइन (जीवनरेखा) बन गया। ‘सूर्यवंशी’ में विशुद्ध एक्शन आपको बताएगा कि मुझे अंदर से अभी भी यह रोमांचित क्यों करता है।” वहीं रोहित ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट लिखा, “कब आ रहे हैं ये इम्पोर्टेट नहीं है..कैसे आ रहे हैं वो देखो। सूर्यवंशी के रूप में अक्षय कुमार।”
From the day acting became my destiny, action has been my lifeline. Pure, unadulterated action in #Sooryavanshi will tell you’ll why it still fires up my core #RohitShetty @karanjohar #KatrinaKaif @RSPicturez @RelianceEnt @dharmamovies #CapeofGoodFilms pic.twitter.com/6UkGA7ivPL
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 1, 2019
बता दें कुछ दिन पहले ही अक्षय ने बैंकॉक की सड़को पर बाइक स्टंट करते नजर आए थे। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इस फिल्म में अक्षय और कटरीना के साथ फिल्म ‘मोहरा’ के मशहूर सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ का भी रीमेक शूट किया गया है।
फिल्म में अक्षय के आलावा कटरीना कैफ लीड रोल में हैं। फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो यह साल 2020 में 27 मार्च को रिलीज होगी।