सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अक्षय अकसर अपने प्रशंसकों को एंटरटेन करने के लिए सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट भी करते रहते हैं। आज भी अक्षय कुमार ने कुछ ऐसा ही किया है। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें चार्जिंग सॉकेट के अंदर मेंढक बैठा है। अक्षय कुमार ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है,’मैं अपने फोन को चार्ज करने की सोच रहा था, अब मुझे कोई और जगह देखनी होगी, इसपर तो पहले ही कब्जा है।’
ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार चार्जिंग सॉकेट में मेंढक को देखकर बेहद अचंभित हो गए और उन्होंने इस मजेदार दृश्य को अपने चाहने वालों के साथ शेयर करने की सोची। यह पहला मौका नहीं है जब अक्षय ने प्रशंसकों के साथ कुछ शेयर किया हो।
इससे पहले नए साल का अभिवादन करते हुए कल (01 जनवरी को) अक्षय कुमार ने प्रशंसकों के साथ उगते सूरज की एक वीडियो शेयर की थी जिसने वो गायत्री मंत्र का जाप कर रहे थे। अक्षय ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था,’2021 का पहला उगता सूरज, सभी की सफलता और खुशहाली के लिए प्रार्थना। आप सभी को नए साल की बधाई।’ अक्षय कुमार का यह पोस्ट उनके प्रशंसकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है।’
अक्षय कुमार अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार के अलावा धनुष और सारा अली खान भी लीड रोल में हैं। अतरंगी रे फिल्म के अलावा अक्षय कुमार ‘बेल बॉटम ‘, ‘बच्चन पांडे’, ‘रक्षा बंधन’ और पृथ्वीराज जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के भी इस साल रिलीज होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
लगातार फीस बढ़ा रहे हैं अक्षय कुमार : पिछले कुछ महीनों से अक्षय कुमार लगातार अपनी फीस बढ़ा रहे हैं। उन्होंने 99 करोड़ से बढ़ाकर अपनी फीस पहले 108 करोड़ कर दी थी। हाल में अक्षय कुमार ने जिन फिल्मों को साइन किया है उन फिल्मों के लिए अक्षय कुमार ने 117 करोड़ रुपये लिए हैं। बॉलीवुड के ज्यादातर फिल्म निर्माताओं की नजर में इस समय अक्षय फायदे का सौदा हैं। कम बजट, कम जोखिम और ज्यादा कमाई करने के लिए अक्षय कुमार फिल्मनिर्माताओं की पहली पसंद बने हुए हैं।