अभिनेता अक्षय कुमार 12 अगस्त को रिलीज होने जा रही अपनी आगामी फिल्म ‘रुस्तम’ की सफलता को लेकर आश्वस्त हैं और उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि उसी दिन रिलीज हो रही रितिक रोशन अभिनीत ‘मोहनजो दारो’ से उनकी फिल्म प्रभावित हो सकती है। अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘यह एक बड़ी तिथि (12 अगस्त) है। यह एक अवकाश की अवधि है। पूर्व में हमने देखा है कि दो बड़ी फिल्में एक ही समय चल सकती हैं। हम चाहते हैं कि ये दोनों ही फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें। लगान और गदर एक ही तारीख को रिलीज हुई थी और दोनों ने अच्छी कमाई की। मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे।’
‘रुस्तम’ के ट्रेलर ने पहले ही सिनेमा प्रेमियों के बीच काफी उत्सुकता पैदा की है। हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों को ‘रुस्तम’ देखने को कहा।देशभक्ती पर एयरलिफ्ट बनाने के बाद अब अक्षय कुमार नेवी की ड्रेस में नजर आएंगे। मूवी में कमांडर रुस्तम पवारी की भूमिका में नजर आएंगे। इनके साथ पत्नी की भूमिका में इलियाना डीक्रूज होंगी। ईशा गुप्ता और अर्जन बाजवा भी मूवी में अहम भूमिका में नजर आएंगे।
साथ ही रिएलिटी टीवी शो ‘फियर फैक्टर’ की मेजबानी कर चुके बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने कहा कि इन दिनों उनका ध्यान केवल फिल्मों पर है। कुमार से जब टीवी की तरफ लौटने की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘नहीं, मैं अब केवल फिल्मों पर ध्यान दे रहा हूं।’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ 12 अगस्त को रिलीज हो रही है। उन्होंने कहा कि वह साल में केवल तीन-चार फिल्में करते हैं, लेकिन वह आसानी से छह फिल्में कर सकते हैं। एक फिल्म के लिए आपको 40-45 दिनों की जरूरत होती है और भले ही मैं साल में चार फिल्में करता हूं, इसमें केवल करीब 230 दिन लगते हैं। बाकी दिन मैं परिवार के साथ गुजारता हूं। मैं छह फिल्में भी कर सकता हूं क्योंकि मेरे पास इसके लिए काफी समय है।’
Read Also: अगस्त में रिलीज होंगी 9 फिल्में, ऋतिक रोशन की मोहनजो दारो और अक्षय की रुस्तम की होगी टक्कर
यहां देखें मूवी का ट्रेलर-