रिएलिटी टीवी शो ‘फियर फैक्टर’ की मेजबानी कर चुके बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने कहा कि इन दिनों उनका ध्यान केवल फिल्मों पर है। कुमार से जब टीवी की तरफ लौटने की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘नहीं, मैं अब केवल फिल्मों पर ध्यान दे रहा हूं।’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ 12 अगस्त को रिलीज हो रही है। उन्होंने कहा कि वह साल में केवल तीन-चार फिल्में करते हैं, लेकिन वह आसानी से छह फिल्में कर सकते हैं। एक फिल्म के लिए आपको 40-45 दिनों की जरूरत होती है और भले ही मैं साल में चार फिल्में करता हूं, इसमें केवल करीब 230 दिन लगते हैं। बाकी दिन मैं परिवार के साथ गुजारता हूं। मैं छह फिल्में भी कर सकता हूं क्योंकि मेरे पास इसके लिए काफी समय है।’
उन्होंने बताया कि अब कम फिल्में करने का ट्रेंड खत्म हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि बाकी अभिनेता भी साल में कम से कम तीन फिल्में करना शुरू कर देंगे। कम्पीटीशन के बारे में खिलाड़ी सीरिज के एक्टर कुमार ने कहा इंडस्ट्री में किसी तरह का कोई कम्पीटीशन नहीं है। हर साल बॉलीवुड में करीब 180 फिल्में बनती हैं। ऐसे में सभी को जगह मिल जाती है।
देशभक्ती पर एयरलिफ्ट बनाने के बाद अब अक्षय कुमार नेवी की ड्रेस में नजर आएंगे। मूवी में कमांडर रुस्तम पवारी की भूमिका में नजर आएंगे। इनके साथ पत्नी की भूमिका में इलियाना डीक्रूज होंगी। ईशा गुप्ता और अर्जन बाजवा भी मूवी में अहम भूमिका में नजर आएंगे।
Read Also: रुस्तम में अक्षय कुमार की Wedding Pic हुई लीक, जानें सीन के पीछे की सच्चाई
