अक्षय कुमार ने पहले कई बार कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन अब रुस्तम में अपने नए लुक से लोगों को चौंका रहे हैं। अभिनेता मूवी में नेवी ऑफिसर रुस्तम पावरी की भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही फिल्म में इलियाना डिक्रूज अक्षय की पत्नी का रोल कर रही हैं। फिल्म 50 के दशक के विषय पर बनी है, ऐसे में अक्षय कुमार ने सीन में उस वक्त की फील लाने के लिए स्पेशल ड्रेस और गेटअप का सहारा लिया है। रुस्तम मूवी में अक्षय और इलियाना की वेडिंग तस्वीरें लीक हुई हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने अपने पर्सनल असिस्टेंट जेनोबिया कोहला से अपने माता-पिता का वेडिंग एलबम दिखाने की अपील की थी। जेनोबिया ने अक्षय कुमार की पारसी समुदाय की जीवन शैली को समझने में मदद की थी। इन सबके बाद अक्षय और इलियाना का रुस्तम में वेडिंग सीन पारसी समुदाय के मुताबिक शूट किया। देखने में अक्षय कुमार और जेनोबिया के माता-पिता की वेडिंग फोटो में फर्क करना मुश्किल है।

अक्षय कुमार ने क्लीन सेव किया हुआ है और जेनोबिया के पिता नवल कोहला की तरह कपड़े पहने हैं। इलियाना शादी के लिबास में दिखाई दे रही हैं और जेनोबिया की मां पेरिन कोहला की तरह दिख रही हैं।

Read Also:  अगस्त 2016 में रिलीज होंगी 9 बॉलीवुड फिल्में, ऋतिक रोशन की मोहनजो दारो और अक्षय की रुस्तम का रहेगा क्रेज

देशभक्ति पर एयरलिफ्ट के बाद अक्षय रुस्तम में नेवी की ड्रेस में दिखेंगे। मूवी में वे नेवी कमांडर रुस्तम पावरी की भूमिका में नजर आएंगे। रुस्तम को प्रोड्यूस नीरज पांडे कर रहे, जिन्होंने अक्षय की बेबी को प्रोड्यूस किया था। मूवी को डायरेक्ट टिनू सुरेश देसाई कर रहे है। बॉक्स ऑफिस पर रुसत्म की टक्कर रितिक रोशन और पूजा हेगड़े अभिनीत मोहनजो दारो से होगी।

यहां देखें मूवी का ट्रेलर-