बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को बॉलीवुड के दो बड़े खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिली। शुक्रवार (12 अगस्त) को अक्षय कुमार की रुस्तम और रितिक रोशन की मोहनजो दारो एक साथ रिलीज हुई हैं। ऋतिक रोशन की मोहनजो दारा एक पिरिएड ड्रामा है तो अक्षय कुमार की रुस्तम एक थ्रिलर मूवी है। दोनों मूवीज के साथ बड़े-बड़े नाम जुड़े हुए हैं। अब यह तो बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन के आंकड़ों से ही पता लग पाएगा कि रुस्तम और मोहनजो दारो की जंग में कौन जीतता है। इसके साथ ही एक गौर करने वाली बात यह भी है कि अक्षय कुमार की रुस्तम के सपोर्ट में पूरे बॉलीवुड स्टार्स हैं तो वहीं रितिक के साथ कोई नजर नहीं आ रहा है। एक नजर मोहनजो दारो और रुस्तम की जंग पर…
मार्केटिंग-
अक्षय कुमार की रुस्तम के लिए मोहनजो दारा से लड़ने के लिए मार्केटिंग की स्मार्ट स्ट्रेटेजी अपनाई गईं। अक्षय कुमार का इसमें मास्टर स्ट्रोक वह रहा, जिसमें बॉलीवुड स्टार्स ने रुस्तम के प्रमोशन के लिए वीडियो शूट किए और उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया। इन वीडियोज में बॉलीवुड स्टार्स ने रुस्तम देखने की अपील की। इस दौड़ में ऋतिक रोशन की मोहनजो दारो पीछे नजर आईं। जहां पूरी बॉलीवुड बिरादरी रुस्तम के प्रमोशन के लिए उतर गईं, वहीं रितिक के साथ कोई भी नजर नहीं आया। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि रितिक की बैंग बैंग का प्रमोशन सभी बॉलीवुड स्टार्स ने किया था, लेकिन उस बार ऐसा नहीं हुआ है। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि क्या इसके पीछे कंगना-रितिक विवाद है?
Read Also: Akshay vs Hrithik: रुस्तम को हिट कराने में जुटा बॉलीवुड, मोहनजो दारो को नहीं मिला किसी का साथ
ट्रेलर-
ट्रेलर में भी रुस्तम बाजी मारतीं दिखीं। रुस्तम के ट्रेलर में नेवी कमांडर की ड्रेस में नजर आए अक्षय कुमार को काफी तारीफें मिलीं। लेकिन मोहनजो दारो को निराश कर देने वालीं टिप्पणियां मिली। साथ ही पीरिएड ड्रामा मोहनजो दारो में यूज किए गए कस्टयूम को लेकर भी ओलचना सहन करनी पड़ी।
म्यूजिक-
म्यूजिक में रुस्तम की बजाय मोहनजो दारो को आगे रखा जा रहा है। मोहनजो दारो में एआर रहमान के म्यूजिक ने रुस्तम को पीछे छोड़ दिया।
Read Also: Rustom Review: कई कमियों के बावजूद आपको बांधकर रखेगी मूवी, अक्षय कुमार का दमदार रोल
प्लॉट-
रुस्तम की कहानी 60 के दशक की नानावती केस पर आधारित है। इस केस पर पहले भी कई मूवीज बन चुकी हैं। वहीं मोहनजो दारो में एक युग की प्रेम कहानी दिखाई गई है, जो कि पहले कभी भी नहीं दिखाई गई।
सुपरस्टार्स-
एयरलिफ्ट और हाउसफुल 3 के तुरंत बाद अक्षय कुमार रुस्तम में नेवी कमांडर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रितिक रोशन कंगना रनौत के साथ हुए विवाद के बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौटे हैं। स्टार्स की पावर को देखते हुए दोनों मूवीज को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।
Read Also: Mohenjo Daro review: ऋतिक रोशन के इस शानदार पीरियड ड्रामा में एक्टिंग और स्क्रिप्ट थोड़ी कमजोर है
स्क्रीन नंबर-
स्क्रीन मूवी के बिजनेस पर बहुत ज्यादा असर डालती हैं। रुस्तम को मल्टिप्लेक्स मिले हैं, वहीं मोहनजो दारो के हिस्से में सिंगल स्क्रीन थिएटर आए हैं। हालांकि, स्क्रीन्स नंबर में ज्यादा फर्क नहीं है, इसका मतलब है कि दोनों मूवीज के पास बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है।
ऑडिएंश-
इस वीकएंड पर दर्शकों को दो अलग-अलग तरह की मूवीज देखने को मिलेंगी। दोनों मूवीज में बॉलीवुड के दो सुपरस्टार हैं।

