सभी बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की जबरदस्त फिजीक और और स्मार्ट लुक के पीछे का राज जानना चाहते हैं। हमने हाल ही में उनका एक वीडियो देखा था जिसको लेकर उनके फैन्स ऐसे कयास लगा रहे थे कि क्या खिलाड़ी कुमार अब डायरेक्शन के क्षेत्र में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं। ट्विटर पर उनके फैन पेज पर मंगलवार को पोस्ट हुए एक वीडियो में डायरेक्टर वाले अंदाज में उन्हें दिखाया गया था। तब उनके फैन्स भी डायरेक्शन के क्षेत्र में अक्षय के उतरने को लेकर काफी उत्साहित दिखे। लेकिन इन कयासों को विराम देते हुए अक्षय ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया जिससे आप सारा माजरा समझ जाएंगे। डायरेक्टर अक्षय अपना शॉट रेडी करते हैं, “हिलते हुए झू्मर से लेकर हीरो और बाउजी तक।” लेकिन यह क्या!! गोल्डन कलर का गोल चश्मा लगाए अक्षय अचानक टेंशन में आ गए और बोले- चायला… दो दो बाऊजी।
यह असल में यह वीडियो स्ट्रीक्स इंस्टा का एक विज्ञापन है जिसका टीजर लॉन्च करके अक्षय ने सभी को चौंका दिया था। अब इस ऐड का पूरा वीडियो अक्षय ने पोस्ट कर दिया है। कॉमेडी और एक्शन के चैंपियन अक्षय को इस वीडियो में देख कर आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे। अक्षय ने इस वीडियो के साथ ट्विटर पर लिखा है, “हाल के दिनों में मेरे द्वारा किया गया सबसे मजाकिया एड… स्ट्रीक्स इंस्टा, देखिए।” हाल ही में अक्षय की प्रोडक्शन कंपनी ग्रेजिंग गोट्स में उनके पार्टनर अश्वनी यर्दी ने भी इस वीडियो का एक शॉट अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था।
2016 में लगातार तीन हिट फिल्में देने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने साबित कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं हैं। साल के शुरुआत में एयरलिफ्ट, फिर हाउसफुल 3 और हाल ही में करोड़ों कमाने वाली फिल्म रुस्तम के बाद अब वह ‘जॉली एलएलबी 2’ के लिए तैयार हैं। मजेदार बात यह भी है कि फिल्मों में हीरो के तौर पर नहीं आने के बावजूद वह खुद को साबित करने का कोई न कोई तरीका ढूंढ लेते हैं। उदाहरण के लिए हाल ही में आई फिल्म ‘ढिशूम’ में जिस तरह वह एक गे के तौर पर दिखाई दिए उसने सभी को चौंका दिया।
One of the funniest ads I've done in recent times…Streax Insta, check it out! https://t.co/sNk6lv9soA
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 14, 2016
Read Also: देखिए अक्षय कुमार का ‘ग्लोब बैलेंस’ वाला यह शानदार स्टंट