बॉलीवुड की ‘खिलाड़ी’ इमेज वाले अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर रफ एंड टफ रोल प्ले करते हैं। वहीं, घर में बीवी ट्विंकल खन्ना के स्वीट हसबैंड के रूप में नजर आते हैं। पिछले दिनों ट्विंकल इंटरेशनल न्यूज में छाई हुई थीं। बता दें, बीबीसी में ट्विंकल खन्ना ने सेनेटरी पैड पर बातचीत की थी। अक्षय बताते हैं, “ट्विंकल स्टेटमेंट देकर छाई रहती हैं तो घर में क्या होता होगा, आप अंदाजा लगा सकते हैं।” अक्षय कहते हैं कि वैसे उनका हर दिन बहुत खूबसूरत होता है। अक्षय आगे कहते हैं, “हर दिन मुझे कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है, क्योंकि मेरी पत्नी पढ़ती बहुत है। वह जानती बहुत है।”
अक्षय एक घटना बताते हुए कहते हैं, “हम जब डॉक्टर के पास जाते हैं तो वह भी कुछ नहीं बोल पाता। डॉक्टर बात करते हैं और ये डॉक्टर से कहती हैं आप सुनो…इतना ही नहीं, ट्विंकल ऐसे-ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करती हैं कि मैंने डॉक्टर की शक्ल देखी है…वह डर रहा होता है, जब ये बोलना शुरू करती हैं। तब डॉक्टर बोलता है… अक्षय बस! अकेले आ जाना बीवी को मत लाना।” बता दें, अक्षय ने ये बातें एक इवेंट के दौरान शेयर की थी।
वर्क फ्रन्ट की बात करें, तो अक्षय जल्द ही फिल्म ‘गोल्ड’ और ‘केसरी’ में नजर आएंगे। फिल्म ‘गोल्ड’ में अजय एक महान खिलाड़ी की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय भी बॉलीवुड में डेब्यू करवने जा रही हैं। वहीं, अक्षय अपनी दूसरी फिल्म ‘केसरी’ में एक सिख की भूमिका निभाते दिखेंगे। फिल्म के दो पोस्टर्स सामने आए थे, जिसमें अक्षय कुमार केसरी रंग के कपड़ों में और बड़ी सी पगड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं।