रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर अपकमिंग फिल्म 2.0 का फर्स्ट लुक का लॉन्च किसी फिल्म के फर्स्ट लुक के लिए किया गया अब तक का सबसे हट कर इवेंट था। इस इवेंट में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि एक बार फिल्म फ्लॉप हो जाने पर सुपरस्टार रजनीकांत ने डिस्ट्रिब्यूटर्स को पूरे पैसे वापस कर दिए थे। इवेंट में अक्षय और रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड स्टार सलमान खान, फिल्म मेकर करण जौहर (शो होस्ट) के अलावा कई जाने माने बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे।
अक्षय ने रजनीकांत से जुड़ा हुआ एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, “रजनी सर कोई फिल्मी सितारा नहीं बल्कि अपने आप में पूरी गैलेक्सी हैं। अगर किसी के पास अंदाज है, चाहे वह सिगरेट जलाना हो, कोट में रखना हो या जो कुछ भी, वह उनके पास है। कोई भी ऐसा नहीं है जो उनकी स्टाइल सीखना नहीं चाहता है। मुझे याद है कि उनकी एक फिल्म आई थी बाबा, और यह अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई थी। उन्होंने डिस्ट्रिब्यूटर्स को बुला कर सारा पैसा वापस कर दिया था। सुपरस्टार होने का यह सबसे बड़ा संकेत है।”
20 तारीख को आयोजित किए गए इस इवेंट में 2.0 के उन्होंने कहा- मैं एक धैर्यवान शख्स हूं, और इस फिल्म के साथ मैं और ज्यादा धैर्यवान हो गया हूं। मैं फिल्म के निर्देशक शंकर सर और रजनी सर का शुक्रगुजार हूं के उन्होंने मेरे बारे में सोचा। मैं चकित था जब उन्होंने मेरे साथ काम करने के लिए चुनाव किया। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। बता दें कि यह फिल्म 2017 में दिवाली पर रिलीज की जाएगी। फिल्म में अक्षय कुमार को विलेन का किरदार दिया गया है। वहीं रजनीकांत एक बार फिर चिट्टी नाम के रोबोट की भूमिका में नजर आएंगे।




