बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ अगले महीने की 11 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के लिए दोनों ही एक्टर्स ने प्रमोशन शुरू कर दिया है। अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर तीनों ही लंदन में अपनी मूवी के प्रमोशन के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने जा रहे थे। इस दौरान वे एक टैक्सी में बैठे थे, तभी उन्होंने फेसबुक लाइव किया। इस दौरान अक्षय कुमार भूमि पेडनेकर की टांग खिंचाई करते हुए दिखे। ऐसा करीब 15 मिनट के इस लाइव वीडियो में कई बार हुआ,
लेकिन अक्की भूमि पर भारी पड़ते नजर आए।

फेसबुक लाइव के जरिए अपने फैंस को अक्षय कुमार ने बताया, ‘भूमि बहुत ज्यादा बोलती हैं और वह कई बार इंटरव्यू के दौरान उन्हें बोलने भी नहीं देती थीं। अक्षय ने बताया कि एक बार जो भूमि को बोलने का मौका मिला तो फिर वह किसी को भी नहीं बोलने देती हैं।’ यह बात उन्होंने तब बोली, जब भूमि को मूवी के बारे में बताना था, लेकिन उन्होंने कुछ लाइनें बोलने के बाद बॉल को अक्षय के पाले में डाल दिया। तो अक्षय ने कहा कि आज कम क्यूं बोल रहे हो।

गौरतलब है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। फिल्मकार प्रतीक शर्मा ने इस मेकर्स के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कराया है। प्रतीक का आरोप है कि फिल्म की पंच लाइन और इसका विषय उनकी फिल्म ‘गुटरुं गुटर गूं’ से चुराया गया है।

फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा के पास एक पेन ड्राइव में अक्षय की इस अपकमिंग फिल्म की पूरी कॉपी मौजूद है।
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म देश ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का हिस्सा है।
अक्षय कुमार की फिल्म के निर्माता दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा। (Image Source: Instagram)

इसके अलावा हाल ही में निर्देशक रेमो डिसूजा ने एक पेन ड्राइव में फिल्म की पूरी कॉपी अपनी बिल्डिंग के जिम ट्रेनर से जब्द की थी। रेमो ने यह पेन ड्राइव तो फिल्म के निर्माता निर्देशक को वापस कर दी लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ऐसी और भी कॉपियां लोगों के पास मौजूद होंगी। ऐसे में देखना यह होगा कि स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखकर बनाई गई यह फिल्म क्या बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखा पाएगी।