बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल का पहला ट्रेलर मंगलवार 25 अक्टूबर को रिलीज हो गया। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ यामी गौतम नज़र आएंगी। फिल्म में बतौर खलनायक रोनित रॉय और रोहित रॉय दिखेंगे। ऋतिक रोशन और यामी गौतम ने नेत्रहीन का रोल किया है। 2 मिनट 22 सेकंड के ट्रेलर से फिल्म बदले की कहानी लग रही है। ट्रेलर में ही ऋतिक का सशक्त अभिनय नजर आ रहा है। फिल्म के निर्माता ऋतिक के पिता राकेश रोशन है और फिल्म में संगीत दिया है राजेश रोशन ने। निर्देशन की बात करें तो फिल्म के निर्देशन का बागडोर मशहूर फिल्मकार संजय गुप्ता के हाथों में हैं। संजय भी इस फिल्म के जरिए कई सालों के बाद वापसी कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर की ट्विटर पर लोगों ने जमकर तारीफ की। खासकर ऋतिक के अभिनय की सबने खुलकर तारीफ की। इससे पहले ऋतिक की फिल्म मोहनजोदारो रिलीज हुई थी जिसका सामना अक्षय की फिल्म रुस्तम से हुआ था। तब ऋतिक ने आरोप लगाया था कि बॉलीवुड अक्षय की फिल्म की तुलना में उनकी फिल्म को समर्थन नहीं दे रहा है। बॉक्स ऑफिस पर रुस्तम मोहनजोदारो पर भारी पड़ी थी। तब से माना जा रहा था ऋतिक और अक्षय के संबंधों में खटास आ गई। इसी को देखते हुए शायद जैसे ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज हुआ तो अक्षय ने बिना देर किए अपने ट्विटर अकाउंट से उसकी तारीफ कर डाली। अक्षय ने कहा कि क्या प्रभावशाली ट्रेलर है।
#MindSeesAll and your voice says it all! What an impactful teaser @iHrithik! Can't wait to watch it ???? https://t.co/bejzKpN9YO
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 24, 2016
ऋतिक ने भी अक्षय को ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि
ऋतिक की फिल्म ‘काबिल’ 26 जनवरी साल 2017 में रिलीज होगी। खबरों के अनुसार इस फिल्म का शाहरुख़ खान खान की फिल्म ‘रईस’ और अजय देवगन की ‘बादशाहों’ के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश हो सकता है।
