बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन का नया पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है। इसमें अक्षय बहुत साधारण इंसान की तरह शर्ट पैंट पहने नदी किनारे किसी घाट पर साइकल चलाते नजर आ रहे हैं। अक्षय की साइकल पर घंटी और शीशा भी लगा हुआ है। फिल्म का लोगो इस बार पहले से थोड़ा ज्यादा आकर्षक लग रहा है और फिल्म को पंचलाइन दी गई है द ट्रू स्टोरी ऑफ ए रियल सुपरहीरो। यानि एक सच्चे सुपरहीरो की वास्तविक कहानी। फिल्म के इस पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी मेकर्स ने फाइनल कर दी है। आर. बाल्कि निर्देशित यह फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी। याद हो कि अक्षय कुमार स्टारर गोल्ड को भी इसी तारीख के आसपास रिलीज होने की खबरें आई थीं।
फिल्म के साथ ही ट्विंकल एक प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रही हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म को पहले 13 अप्रैल 2018 को रिलीज किए जाने की खबरें आई थीं लेकिन अब इसे प्री-पोन किया गया है। अक्षय कुमार ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। यह फिल्म सैनिटरी नैपकिन और माहवारी के बारे में गांव और महिलाओं के बीच जागरुकता फैलाएगी। पैडमैन अरुणाचलम मुरुगानाथम पर बनी बायोपिक है।
#Padman to release on Republic Day: 26 Jan 2018… New poster: pic.twitter.com/NvImqWuwQQ
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2017
जो माहवारी आदमी के नाम से मशहूर हैं। फिल्म अरुणाचलम के संघर्ष को दिखाएगी। जिसमें वो माहवारी को समझने और गांव की महिलाओं के लिए पहली इको फ्रेंडली के साथ ही पॉकेट फ्रेंडली सैनिटरी नैपकिन बनाने वाले पहले आदमी बनते हैं उसकी कहानी दिखाई जाएगी।
इससे पहले अक्षय फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में नजर आए थे जो कि बॉक्स ऑफिस पर खासी कामयाब रही थी। अब देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर वही जादू चला पाएगी।