बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ को लेकर सुर्खियों में है। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘पैडमैन’ में राधिका लीड रोल में नजर आने वाली है। हाल ही में ‘पैडमैन’ की लीड अभिनेत्री राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। पोस्ट की गई इस तस्वीर के कारण राधिका चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस राधिका ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की, उसमें उनके चेहरे पर छिपकली चिपकी हुई नजर आ रही है। राधिका की इस तस्वीर को अब तक पचास हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है। राधिका आप्टे सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी फैंस के लिए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। राधिका की इस तस्वीर पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

राधिका ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”BEHIND THE SCENCE, फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।” ‘पैडमैन’ की एक्ट्रेस राधिका ने तस्वीर इस अंदाज में शेयर की है मानों वह छिपकली को खाना चाहती हैं, राधिका ने छिपकली की तरफ जीभ भी निकाल रखी है। हालांकि राधिका के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को ध्यान से देखने से पता लगता है कि उनके चेहरे पर बैठी छिपकली नकली है। राधिका की इस तस्वीर पर एक इंस्टाग्राम यूजर गुंजल ने लिखा, ”नॉट कूल, किसी अच्छी पोस्ट पर टैग करने की उम्मीद थी लेकिन अब कोई उम्मीद नहीं रही।” सानिया फातिमा लिखती हैं, ”यह बेहद डरावना है।” एसके नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ”बेकार”।
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे की फिल्म ‘पैडमैन’ संजय भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के साथ पहले 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में फिल्म के निर्माताओं ने मेगाक्लैश से बचने के लिए फिल्म की रिलीज डेट को टालने का फैसला लिया था, जिसके बाद अब फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसकाने के लिए संजय लीला भंसाली के साथ बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अक्षय कुमार को धन्यवाद कहा था।