Padman Box Office Collection Day 7: सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म पैडमैन बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर लीड रोल में नजर आए हैं। 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म एक सामाजिक मुद्दे पर बनाई गई है। अक्षय स्टारर इस फिल्म में महिलाओं से जुड़े एक गंभीर मुद्दे को काफी इंट्रस्टिंग तरीके से बड़े पर्दे पर दिखाया गया है। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए मात्र छह दिनों में 59 करोड़ 9 लाख रुपए की कमाई कर ली है।

आर बाल्कि के निर्देशन में बनी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को रिलीज के साथ 10 करोड़ 26 लाख रुपए के केलक्शन के साथ टिकट खिड़की पर ओपनिंग ली थी। इस फिल्म ने शनिवार को 13 करोड़ 68 लाख रुपए की कमाई की। वहीं फिल्म ने रविवार को टिकट खिड़की पर और भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 16 करोड़ 11 लाख रुपए की कमाई की। फिल्म ने सोमवार को 5 करोड़ 87 लाख रुपए कमाए। इस फिल्म ने मंगलवार को 6 करोड़ 12 लाख रुपए की कमाई की। फिल्म ने वेलेंटाइन्स डे के दिन और भी अच्छा कलेक्शन करते हुए बुधवार को 7 करोड़ 5 लाख रुपए की कमाई की है। इस तरह फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर करीब 59 करोड़ 9 लाख रुपए की कमाई कर चुकी है।

यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगानाथम के जीवन पर बनी बायोपिक ड्रामा है। निर्देशक ने इस फिल्म के जरिए महिलाओं के पीरियड्स और सैनेटरी पैड के बारे में बताया है। इस फिल्म में अक्षय का सैनेटरी पैड बनाने का तरीका उसके बाद उससे जुड़े सवालों को पूछने के लिए होने वाली उलझन देखते बनी है। फिल्म में अक्षय की एक्टिंग के साथ-साथ सबको सोनम कपूर की एक्टिंग भी काफी पसंद आई है। इसमें वह अक्षय कुमार की पैडमैन बनने के सफर में उनकी मदद करती दिखती हैं। फिल्म के कई सीन ऐसे हैं जिन्हें देख सबके दिमाग में कई तरह के सवाल उठते हैं। फिल्म के रिलीज से पहले ही यह सोशल मीडिया के माध्यम से काफी चर्चा में रही थी।