Laxmi Bomb Trailor: अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Laxmi Bomb’ का ट्रेलर जारी हो चुका है। अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा, ‘ जहां कहीं भी हैं, वहीं रुक जाइए और तैयार हो जाइए देखने ‘लक्ष्मी बम’ का ट्रेलर। क्योंकि बरसने आ रही है लक्ष्मी।’ राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी हैं। यह फिल्म बहुचर्चित तमिल फिल्म ‘ मुनि 2 : कंचना’ की रीमेक है।  इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि अक्षय कुमार इसमें एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं।

ट्रेलर में अक्षय कुमार कई सीन्स में लाल साड़ी में नजर आए हैं और उनके कुछ डायलॉग्स बेहद पसंद किए जा रहे हैं। उनका डायलॉग, ‘ मैं इस एरिया की क्वीन हूं’ दर्शकों को खूब भा रहा है। कियारा आडवाणी के लुक्स को भी पसंद किया जा रहा है। वो फिल्म में अक्षय की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इस ट्रेलर में मस्ती मजाक के साथ – साथ डर को बखूबी दिखाने की कोशिश की गई है।

दर्शकों का रिएक्शन –  अक्षय कुमार की इस फिल्म का बहुत समय से इंतज़ार किया जा रहा है। इसके ट्रेलर को देखकर अक्षय कुमार की ही फिल्म ‘ भूल – भुलैया की याद आती है। 2007 में आई यह फिल्म भी एक हॉरर कॉमेडी थी जिसमें विद्या बालन, अमीषा पटेल नजर आईं थीं। लक्ष्मी बम के ट्रेलर को देखकर बहुत से लोग अक्षय कुमार के किरदार की तारीफ कर रहे हैं।

 

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फिल्म के बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से नाखुश उनके फैंस यह कह रहे हैं कि पहले सुशांत को न्याय दो, तब आप जैसे सुपरस्टार्स की फिल्में देखेंगे। एक यूज़र ने लिखा, ‘ हम यहां सिर्फ बॉयकॉट बॉलीवुड कहने आए हैं। जो लोग खुद को सुपरस्टार्स कहते हैं, पहले सुशांत को न्याय दो, तभी आपकी फिल्में देखेंगे, बॉयकॉट बॉलीवुड।’