जम्मू कश्मीर में हुए उरी हमले के बाद से बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार जवानों के परिवारों की मदद के लिए कई कोशिशें करते देखे जा चुके हैं। पिछले हफ्ते असम में दिबगोई के पास तिनसुखिया में सेना के तीन जवान कथित उल्फा उग्रवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। एन.के. नरपत सिंह इनमें से एक थे, वह अपने पीछे अपनी पत्नी और 3 बच्चों को छोड़ गए। यह खबर जब अक्षय को मिली तो वह तुरंत मदद के लिए तैयार हो गए। अक्षय ने नरपत सिंह की पत्नी से बात करके संवेदनाएं व्यक्त कीं बल्कि, आर्थिक रूप से उनकी 9 लाख रुपए की मदद भी की।
बता दें कि बहुत बिजी शेड्यूल और काम के दबाव के बावजूद अक्षय आर्मी के अपने दोस्तों से लगातार संपर्क में बने रहते हैं और वह कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि इस तरह के मामलों में जब कभी भी उनकी मदद की जरूरत हो उन्हें इस बारे में सूचित किया जाए। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अक्षय ने ऐसा किया है। इससे पहले अक्टूबर में भी वह जवान गुरमीत सिंह के परिवारा को 9 लाख रुपए की आर्थिक मदद कर चुके हैं।
अक्षय के काम की बात करें तो इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी-2 और टॉयलेट-एक प्रेम कथा को लेकर चर्चा में हैं। जहां जॉली एलएलबी-2 की शूटिंग वह पूरी कर चुके हैं वहीं उनकी अलगी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा शूटिंग के वक्त से ही विवादों में है। मथुरा के संतों ने अक्षय कुमार की फिल्म “टॉयलेट एक प्रेम कथा” के डायरेक्टर की जुबान काटकर लाने वाले को 1 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
#ArmyCdrEC & All Ranks #Salute the supreme sacrifice of Nk Narpat Singh & offer condolences to the family of the Martyr. @adgpi pic.twitter.com/qQGXg56Yk9
— EasternCommand_IA (@easterncomd) November 19, 2016
यह संत डायरेक्टर श्री नारायण सिंह की फिल्म में नंदगांव और बरसाना गांव के लड़का-लड़की की शादी दिखाने से नाराज हैं। सोमवार को हुई एक महापंचायत में डायरेक्टर की जुबान काटने पर 1 करोड़ के इनाम की बात कही गई। यह महापंचायत बरसाना गांव में हुई, जहां सतों ने डायरेक्टर पर फिल्म में शादी के इस सीन से लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया।