बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों उनकी अगली फिल्म ‘जॉली LLB 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, वह अब तक लखनऊ में शूटिंग कर रहे थे लेकिन आज (03 सितंबर) को उनकी लखनऊ की शूटिंग खत्म हो गई। हालांकि शूटिंग के दौरान का एक शॉट ट्विटर पर डालना अक्की के फैन्स को कुछ देर के लिए डरा गया। असल में खिलाड़ी कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से जो फोटो ट्वीट की है जिसमें वह एक पुरानी इमारत के पीछे सर पर पट्टी बंधी है और उनका बांया हाथ प्लास्टर और बैंडेज के सपोर्ट से लटका हुआ है। इस तस्वीर के साथ अक्षय ने लिखा है, “JOLLY LLB 2 के लिए लकी लखनऊ शेड्यूल का अपना आखिरी शॉट देने की तैयारी में! क्या शानदार जगह और अनुभव, भारी दिल से जा रहा हूं।”

हालांकि अक्षय के फैन्स उनकी इस तस्वीर को देखकर काफी घबरा गए और बहुत कम वक्त में उनके इस ट्वीट पर ढेरों रिप्लाई 444 रीट्वीट और एक हजार आठ सौ लाइक्स आ गए। लेकिन खिलाड़ी को अपने फैन्स की बहुत परवाह है और उन्होंने फटाफट इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए रोशन नाम के अपने एक फैन को बताया, “नहीं मैं पूरी तरह ठीक हूं, एक शूटिंग का हिस्सा है।” असल में रोशन ने अक्षय से पूछा था, “अक्षय सर आपके हाथ में क्या हो गया? ये शूटिंग का हिस्सा है या रियल का? प्लीज सर” इसके आगे रोशन ने चिंता और परेशानी वाले कुछ स्माइली भी बनाए थे।

गौरतलब है कि अक्षय ने लखनऊ में काफी मजे लिए थे उन्होंने इससे पहले खानसामों के साथ अपनी तस्वीर और लखनऊ स्टेशन पर हुमा कुरैशी के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट की थी।

Read Also: अक्षय कुमार ने नवाबी शहर में लिया लखनवी खाने का मजा, Twitter पर किया बावर्चियों का शुक्रिया अदा