बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों उनकी अगली फिल्म ‘जॉली LLB 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, वह अब तक लखनऊ में शूटिंग कर रहे थे लेकिन आज (03 सितंबर) को उनकी लखनऊ की शूटिंग खत्म हो गई। हालांकि शूटिंग के दौरान का एक शॉट ट्विटर पर डालना अक्की के फैन्स को कुछ देर के लिए डरा गया। असल में खिलाड़ी कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से जो फोटो ट्वीट की है जिसमें वह एक पुरानी इमारत के पीछे सर पर पट्टी बंधी है और उनका बांया हाथ प्लास्टर और बैंडेज के सपोर्ट से लटका हुआ है। इस तस्वीर के साथ अक्षय ने लिखा है, “JOLLY LLB 2 के लिए लकी लखनऊ शेड्यूल का अपना आखिरी शॉट देने की तैयारी में! क्या शानदार जगह और अनुभव, भारी दिल से जा रहा हूं।”
हालांकि अक्षय के फैन्स उनकी इस तस्वीर को देखकर काफी घबरा गए और बहुत कम वक्त में उनके इस ट्वीट पर ढेरों रिप्लाई 444 रीट्वीट और एक हजार आठ सौ लाइक्स आ गए। लेकिन खिलाड़ी को अपने फैन्स की बहुत परवाह है और उन्होंने फटाफट इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए रोशन नाम के अपने एक फैन को बताया, “नहीं मैं पूरी तरह ठीक हूं, एक शूटिंग का हिस्सा है।” असल में रोशन ने अक्षय से पूछा था, “अक्षय सर आपके हाथ में क्या हो गया? ये शूटिंग का हिस्सा है या रियल का? प्लीज सर” इसके आगे रोशन ने चिंता और परेशानी वाले कुछ स्माइली भी बनाए थे।
About 2 give d last shot of my lucky Lucknow schedule of #JollyLLB2!What a place & experience,leaving with a heavy❤️ pic.twitter.com/DCT47rI6vj
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 3, 2016
No I'm perfectly alright, it's part of a shot 🙂 https://t.co/p8pBsgi6P3
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 3, 2016
गौरतलब है कि अक्षय ने लखनऊ में काफी मजे लिए थे उन्होंने इससे पहले खानसामों के साथ अपनी तस्वीर और लखनऊ स्टेशन पर हुमा कुरैशी के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट की थी।
Thanks to these amazing chefs for over feeding me with their delicious #Lucknowi food! I'm one stuffed Punjabi ? pic.twitter.com/yZNxPvoMUY
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 3, 2016
Greetings from @humasqureshi & me this morning straight from Lucknow stn.Jolly indeed is having a jolly good time? pic.twitter.com/wEDrXI23mB
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 31, 2016
Read Also: अक्षय कुमार ने नवाबी शहर में लिया लखनवी खाने का मजा, Twitter पर किया बावर्चियों का शुक्रिया अदा
