अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड के ऐसे एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है जो एक्टिंग के अलावा सोशल वर्क के लिए भी चर्चा में रहते हैं। जवानों के लिए फंड जुटाने और खुद राशि दान देने वाले अक्षय कुमार ने एक और जरूरतमंद की मदद की है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कठिनाइयों के बारे में पता चलने पर एक्टर ने पांच लाख रुपए की मदद की है।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक ताजा में जब अक्षय कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”मैंने बस एक छोटी सी मदद की है। मुझे इस बारे में बात करने में भी शर्म आ रही है। ऐसा करने के पीछे मेरा एक ही मकसद है कि लक्ष्मी अपने घर के किराए, बेटी के खाने आदि की चिंता किए बगैर अपने लिए रोजगार की तलाश कर सके। हमें इस बात को समझना चाहिए कि मेडल, अवॉर्ड और सार्टिफिकेट पेट और बिल नहीं भरने में मदद नहीं करते। यदि हमें मदद करनी ही है तो थोड़ा प्रैक्टिकल होना चाहिए।”

बता दें कि लक्ष्मी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास इतने भी पैसे नहीं है कि वह अपना रोजाना का खर्च चला सकें। जिस किराये के घर में वह रहती हैं उसका खर्चा और बेटी को खिलाने तक के पैसे भी उनके पास नहीं होते। अभी तक उन्हें कोई नौकर भी नहीं मिल सकी है जिससे वह कमाई कर सकें। लक्ष्मी की इस स्थिति को लेकर मीडिया में काफी चर्चा हुई थी जिसके बाद अक्षय कुमार लक्ष्मी की मदद के लिए सामने आए।

Culture, Languages of Africa, Languages of Asia, Nora Fatehi, Dilbar, Nora, Arabic, Middle East, Africa, Satyameva Jayate, Dancer-actress, Baaghi 2, Morocco, Abderrafia El Abdioui, Fnaire, singer, director, Krishnan Ravichandran,
एक्टिंग, डांसिंग के बाद अब सिंगर बनने जा रही हैं नोरा फतेही, बाहुबली और जॉन संग लगा चुकी हैं ठुमके

https://www.jansatta.com/entertainment/