वरुण धवन और जॉन अब्राहम अभिनीत मूवी ढिशूम में अक्षय कुमार भी नजर आएंगे। सुपरस्टार अक्षय कुमार का डिशूम लुक सामने आया है। अक्षय मूवी में कैमियो करेंगे। वरुण और जॉन के अलावा इसमें जैकलीन और अक्षय खन्ना भी अभिनय कर रहे हैं। पिछले साल खबर आई थी कि अक्षय कुमार भी इस मूवी में होंगे। अब अक्षय का ढिशूम लुक समाने आया है, जिसमें वे जेट-स्की पर बैठे हुए दिख रहे हैं। उन्हें इस सीन में जूड़े में दिखाया गया है। अक्षय ने अपने नए लुक की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘मूवी में मेरा कैमियो है। मेरे दोस्त साजिद, जॉन, वरुण, जैकी को बधाई।’ अक्षय की अगली मूवी रुस्तम अगस्त में रिलीज होने वाली है।
उड़ता पंजाब, सुल्तान और अन्य मूवीज की तरह यह रिलीज से पहले लीक ना हो जाए, इसके लिए कुछ प्रोड्यूसर ने फैसला किया है कि वे सेंसर के लिए सीबीएफसी को एन्क्रिप्टेड फॉरमेट में भेजेंगे।
A cameo I had a ball shooting.Wishing all the luck to my friends Sajid,John,Varun & Jacky!Pack a punch with #Dishoom pic.twitter.com/M3ptXHdrpX
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 26, 2016
फिल्म ‘डिशूम’ में दो पुलिसकर्मियों कबीर (अब्राहम) और जुनैद (वरूण) की एक मिशन आधारित कहानी है जो एक क्रिकेटर की खोज कर रहे है जिसका भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच से 36 घंटे पहले अपहरण कर लिया जाता है। फिल्म में उनकी भूमिका संयुक्त अरब अमीरात के एक 29वर्षीय सिपाही का किरदार निभाने के लिए अरबी भाषा सीखी। इसी फिल्म के एक भाग में, यह भी दिखाने की कोशिश की गई है कि वहां की पुलिस कैसी भाषा बोलती है जो मुंबई के पुलिस सिपाही की भाषा से बहुत अलग है।
फिल्म ‘डिशूम’ 29 जुलाई को रिलीज हो रही है जिसमें चार साल बाद अभिनेता अक्षय खन्ना और जैकलिन फर्नांडीज जैसे सितारों की वापसी हो रही है।

