बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को लेकर लंबे समय से यह चर्चा होती रही है कि वे अपने डायलॉग्स टेलीप्रॉम्प्टर से पढ़ते हैं। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ऐसे वीडियो क्लिप्स भी शेयर करते रहे हैं, जिनमें अक्षय की आंखों की मूवमेंट देखकर दावा किया जाता है कि वे पढ़कर डायलॉग बोल रहे हैं।

अब इस चर्चा को और हवा तब मिली है, जब अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके अभिनेता गोपी भल्ला ने इस बारे में खुलकर बात की है। गोपी भल्ला ने दावा किया है कि अक्षय कुमार को लंबे डायलॉग याद करने में दिक्कत होती है, इसलिए उनके सीन के दौरान सेट पर लोग या तो प्लेकार्ड लेकर खड़े रहते हैं या फिर लोगों की पीठ पर डायलॉग लिखे होते हैं।

गोपी भल्ला ने कई फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया है। वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘एक्शन रीप्ले’ में नजर आ चुके हैं, जिसमें उन्होंने सब्ज़ी बेचने वाले का किरदार निभाया था। सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में गोपी भल्ला ने अक्षय के साथ शूटिंग का अपना अनुभव साझा किया।

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ को लेकर बड़ा अपडेट, आदित्य धर बोले- कुछ ही दिनों में आएगा टीजर

गोपी भल्ला ने बताया कि ‘एक्शन रीप्ले’ के सेट पर एक सीन के दौरान जब उन्होंने तेज़-तेज़ अपने डायलॉग बोले, तो अक्षय कुमार ने उनसे कहा कि वे इतने सारे डायलॉग एक साथ नहीं बोल सकते। इसके बाद सीन को हिस्सों में बांटकर शूट किया गया।

भल्ला के मुताबिक, सब्ज़ी मंडी के सेट पर शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार लोगों की पीठ पर लिखे डायलॉग पढ़ रहे थे। एक बार जिस व्यक्ति की पीठ पर डायलॉग लिखा था, वह झुक गया, जिस पर अक्षय कुमार ने तुरंत “कट” कहा और इशारे से उसे सीधा खड़े होने को कहा।

हालांकि, गोपी भल्ला ने यह भी साफ किया कि अक्षय कुमार एक अच्छे इंसान और बेहद मेहनती अभिनेता हैं। उन्होंने कहा कि अक्षय इतनी सफाई से डायलॉग डिलीवर करते हैं कि दर्शकों को यह अंदाज़ा ही नहीं लग पाता कि वे पढ़कर डायलॉग बोल रहे हैं।

Border 2 Review: वरुण धवन ने चौंकाया, दिलजीत ने जीता दिल- क्या पहली बॉर्डर की तरह दमदार है फिल्म?