एक्‍टर अक्षय कुमार को ब्रिटेन की हीथ्रो एयरपोर्ट पर बुधवार दोपहर हिरासत में ले लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उनके पास वैध वीजा नहीं था। हालांकि, एक्‍टर के प्रतिनिधि ने कहा कि अक्षय को रोके जाने के कुछ मिनट बाद ही एयरपोर्ट से जाने की इजाजत मिल गई।

रिपोर्ट्स में कहा गया कि 48 साल के अक्षय कुमार लंदन में अपनी अगली फिल्‍म ‘रुस्‍तम’ की वजह से गए थे। उनके पास वीजा नहीं था। कुछ अन्‍य रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कनाडा की नागरिकता होने की वजह से अक्षय को ब्रिटेन में वीजा की जरूरत नहीं है। हालांकि, इस मामले में वीजा की जरूरत इसलिए पड़ी क्‍योंकि वे काम के सिलसिले में ब्रिटेन गए थे। खबरों के मुताबिक, अक्षय के एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनके फैंस ने उन्‍हें घेर लिया। इसके बाद, उन्‍हें एयरपोर्ट के प्राइवेट एरिया में ले जाया गया। बता दें कि अक्षय की पिछली फिल्‍म एयरलिफ्ट बेहद सराही गई थी।