बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार से आग्रह किया कि प्रत्येक नुक्कड़ और कोनों में टेलीफोन बूथ जैसे छोटे-छोटे शौचालय बनाए जाने चाहिए, ताकि राज्य को खुले में शौच से मुक्त किया जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से छोटे शौचालय बनाने और ऐसे एप बनाने का आग्रह किया है, जिससे लोग जरूरत पर उन शौचालयों का इस्तेमाल कर सकें।
अक्षय ने उस बात को दोहराया कि किस तरह घर में शौचालय न होने पर एक महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया। इस पर उन्होंने सभी पुरुषों से कहा कि अगर वे शादी कर रहे हैं तो अपने घरों में शौचालय जरूर बनवाएं। उनकी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ में एक संवाद है -अगर बीबी पास चाहिए तो घर में संडास (शौचालय) चाहिए। सुझाव का स्वागत करते हुए फडणवीस ने कहा कि राज्य में सार्वजनिक शौचालयों की संख्या में बढ़ाने के काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएंगे।
इससे पहले अक्षय कुमार ने अक्षय कुमार के अाह्नान से भारतीय जवानों के शहीद हो जाने पर उनके परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए भारत सरकार द्वारा लांच की गई वेबसाइट भारत के वीर पर दान देने वाले लोगों का सैलाब उमड़ा हुआ है। हाल ही छत्तीसगढ़ के सुकमा में मारे गए जवानों के परिवार के लिए लोग खुलकर चंदा दे रहे है। गृह मंत्रालय ने अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा सलाह दिए जाने के बाद इस वेबसाइट को लांच किया। इस वेबसाइट द्वारा साझा की गई एक रिपोर्ट के अनुसार सुकमा में शहीद हुए 25 सीआरपीएफ जवानों के परिवार के लिए देश के कोनें-कोनें से लोग आर्थिक सहायता पहुंचा रहे है। 12 घंटे से भी कम समय में कई लोगों ने शहीद जवानों के परिवारों के लिए सहायता पहुंचाई है।
शहीद हेड कांस्टेबल केपी सिंह पर निर्भर उनकी बीवी और मां के लिए लोगों ने 31,612 रुपए की राशि की सहायता पहुंचाई। वहीं एएसआई नरेश कुमार के परिवार के लिए 28,851 रुपए और एएसआई संजय कुमार के परिवार के लिए 25,821 रुपए की आर्थिक सहायता की। इसी प्रकार अन्य शहीद जवानों के परिवार के लिए भी लोग इस वेबसाइट के जरिए आर्थिक मदद पहुंचा रहे है। बता दें कि 24-25 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में मुआवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया था। अक्षय कुमार ने भारत के वीर नाम से ऐप और वेबसाइट खोलने का आइडिया गृहमंत्रालय को दिया था, जिससे कि जवानों के शहीद होने के बाद उनके परिवारों को आर्थिक रूप से मदद कर अपना योगदान दे सकें।

