बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का 9 सितंबर को जन्मदिन है। अक्षय कुमार इस साल 48 साल पूरे कर लेंगे। लेकिन जन्मदिन से 3 दिन पहले ही ट्विटर पर ” वी लव यू अक्षय” ट्रेंड करने लगा। अक्षय के फैंस ने इस मौके पर जमकर ट्वीट किए। अक्षय इन दिनों उनकी अगली फिल्म ‘जॉली LLB 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। कुछ दिनों पहले जब वो लखनऊ में शूटिंग कर रहे थे उन्होंने शूटिंग के दौरान का एक शॉट ट्विटर पर डाल दिया। इस पिक्चर में उनके सर पर पट्टी बंधी थी और उनका बांया हाथ प्लास्टर और बैंडेज के सपोर्ट से लटका हुआ है। हालांकि इस तस्वीर के साथ अक्षय ने लिखा है, “JOLLY LLB 2 के लिए लकी लखनऊ शेड्यूल का अपना आखिरी शॉट देने की तैयारी में! क्या शानदार जगह और अनुभव, भारी दिल से जा रहा हूं।” लेकिन अक्षय के फैन्स उनकी इस तस्वीर को देखकर काफी घबरा गए और बहुत कम वक्त में उनके इस ट्वीट पर ढेरों रिप्लाई 444 रीट्वीट और एक हजार आठ सौ लाइक्स आ गए।  इसके बाद अक्षय ने अपनी सेहत का बिल्कुल ठीक बताते हुए ट्वीटर पर वीडियो भी अपलोड करते हुए बताया कि “नहीं मैं पूरी तरह ठीक हूं, एक शूटिंग का हिस्सा है।” इसके घटना के बाद जन्मदिन से तीन दिन पहले ही अक्षय कुमार एक बार फिर ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगे।

https://twitter.com/Srbr_ak47/status/773219972617150465

 

 

https://twitter.com/JulietChettri9/status/773261107402121216

https://twitter.com/akkianforever/status/773228205763272705

https://twitter.com/prakash_utsav/status/773251378013700096

https://dai.ly/x4s4hi4