बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में स्पोर्ट्स मिनिस्टर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ इंस्टाग्राम के एक पोस्ट पर नजर आए। इस पोस्ट में लाइव कॉन्वर्जेशन के दौरान अक्षय कुमार और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ फिटनेस को लेकर बात करते दिखाई दिए। इस बातचीत के दौरान आखिरी सेशन में अक्षय और राठौड़ दोनों दर्शकों से भी इंस्टाग्राम के जरिए इंटरएक्ट करते नजर आए। बता दें, राठौड़ ओलंपिक सिलवर मेडलिस्ट शूटर रह चुके हैं। खास बात यह थी कि इस फ्रैंक और इनफॉर्मल बातचीत के दौरान अक्षय कुमार जिम में दिखाई दिए।
अक्षय ने इस दौरान कहा- ‘मैं अपनी लाइफ में एक्सरसाइज को ज्यादा महत्व देता हूं, बजाय के लिफ्टिंग और भार उठाने के।’ अक्षय इस दौरान अपने पर्सनल जिम में थे। इस बीच अक्षय कुमार की फिटनेस को राठौड़ सराहते और उनकी तारीफ करते नजर आए। राठौड़ ने कहा- मैं स्पोर्ट्स पर बहुत विश्वास रखता हूं। लोगों को कोई न कोई एक ऐसा गेम जरूर खेलना चाहिए। यह स्वास्थ के लिहाज से भी अच्छा है।’
इस पर अक्षय कुमार ने भी राठौड़ की बात का जवाब देते हुए कहा- माता-पिता को इस बारे में खास खयाल रखना जरूरी है।
क्योंकि जो हम बच्चों से कराते हैं वह उसे ही पिक करते हैं।’ इसके बाद रणवीर और अक्षय ने अपने फैन्स से वादा किया कि वह इसी तरह से अपने चाहने वालों के टच में रहेंगे।