रणवीर सिंह अक्सर अंतरंगी अंदाज़ में ड्रेस अप करते हुए देखे जा सकते हैं। वे अपने फैशनेबल अंदाज़ और क्रेज़ी ड्रेसिंग स्टाइल के चलते सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में रणवीर ट्विंकल खन्ना की बुक लॉन्च पर नज़र आए। ट्विंकल खन्ना की तीसरी बुक ‘पायजामाज आर फॉरगिविंग’ के लॉन्च पर कई सितारों ने शिरकत की थी। इस बुक लॉन्च पर रणवीर और ट्विंकल खन्ना के पति और सुपरस्टार अक्षय कुमार के बीच ब्रोमैंस देखने को मिला। इवेंट में अक्षय और रणवीर ने साथ में किताब की कुछ लाइनें पढ़ीं और फिर एक साथ जमकर ठहाके लगाने लगे। दोनों इवेंट में एक-दूसरे के साथ मस्ती-मजाक करते और टांग खींचते नजर आए। इस बुक लॉन्च में करण जौहर, सोनम कपूर और डिंपल कपाड़िया समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं।
गौैरतलब है कि रणवीर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में नज़र आने वाले हैं। वे इस फिल्म में संग्राम भालेराव नाम के पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगे। उनके साथ सारा अली खान लीड रोल में दिखाई देंगी। इस फिल्म के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर, अभिनेत्री कियारा आडवाणी को रणवीर सिंह के अपोज़िट कास्ट करना चाहते थे लेकिन आखिरकार फिल्म में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को काम करने का मौका मिला। वहीं अक्षय कुमार अपनी फिल्म 2.0 को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में अक्षय रजनीकांत के साथ पहली बार काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म के साथ ही अक्षय साउथ इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में रजनीकांत और अक्षय के अलावा एमी जैक्सन भी काम कर रही हैं। अक्षय एक दिनों से इस फिल्म के पोस्टर्स को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
Having the fun jump #ranveersingh #akshaykumar @twinklerkhanna book launch @viralbhayani
View this post on Instagram
वहीं रणवीर सिंबा के अलावा ज़ोया अख्तर की फिल्म गली ब्वॉय और कपिल देव की बायोपिक में भी नज़र आने वाले हैं। गली ब्वॉय में वे आलिया भट्ट के अपोज़िट नज़र आएंगे। वहीं कपिल देव की बायोपिक के निर्देशन का जिम्मा बजरंगी भाईजान फेम निर्देशक कबीर खान संभाल रहे हैं। हाल ही में करण जौहर ने अपनी फिल्म तख्त का भी ऐलान किया है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में भी रणवीर सिंह होंगे और उनके साथ करीना, आलिया भट्ट और विकी कौशल जैसे सितारे नज़र आएंगे।