Gold Box Office Collection Day 5: 15 अगस्त को जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते के साथ रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। अक्षय कुमार की इस फिल्म को साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली थी। इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले ही दिन 25.25 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन 8 करोड़, तीसरे दिन 10 करोड़ की कमाई की, शनिवार तक ये फिल्म कुल 58.25 करोड़ कमा चुकी थी और अपनी रिलीज़ के पांचवे दिन इस फिल्म की कुल कमाई 71.25 करोड़ तक पहुंच चुकी है। 71.25 करोड़ की कमाई के साथ ही अक्षय कुमार की नज़र अब 100 करोड़ के जादुई आंकड़ें पर लगी है और माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में ये फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को छू सकती है।
गौरतलब है कि ‘गोल्ड’ के साथ ही रिलीज़ हुई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते भी बॉक्स ऑफिस पर सधी हुई कमाई कर रही है। ‘गोल्ड’ के मुकाबले ‘सत्यमेव जयते’ को कम दर्शक मिले हैं बावजूद इसके पहले वीकएंड पर जॉन की फिल्म ने 45 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, 5 दिनों में ‘गोल्ड’ और ‘सत्यमेव जयते’ ने मिलकर 120 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कर डाला है।
”गोल्ड’ की प्रोड्क्शन कॉस्ट करीब 70 करोड़ रुपए बताई जाती है। जबकि फिल्म के प्रचार-प्रसार में करीब 15 रुपए खर्च किए गए हैं, इस हिसाब से फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपए का है। अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। साल 1948 में हॉकी का पहला ‘गोल्ड’ जीतने की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार हॉकी कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ‘गोल्ड’ को रीना कागती ने डायरेक्ट और रितेश सिधवानी-फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। अक्षय कुमार और मौनी रॉय के अलावा फिल्म में कुणाल कपर, विनीत कुमार सिंह, अमित साध और सनी कौशल जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, यही कारण है कि फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों की ओर रुख्र कर रहे हैं।
