अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी बॉलीवुड में काफी पॉपुलर है। अक्षय कुमार अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपने परिवार के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं। अब अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना के लिए ऑटो-ड्राइवर बनें हैं। ट्विंकल खन्ना ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अक्षय ऑटो चलाते हुए नजर आ रहे हैं इसके साथ ही ट्विंकल ने फोटो में कैप्शन के जरिए बताया कि सुबह के 9 बजे से पहले ही कितने काम निपटा लिए हैं।

ट्विंकल ने लिखा, मेरा परफेक्ट संडे जो कुछ लोगों को देखने में थोड़ा अजीब लगेगा। सुबह 4 बजे जगना, ढाई घंटे बिना किसी अवरोध के लिखने का समय, अपने प्यारे डॉग के साथ एक वॉक और क्यूट रिक्शा ड्राइवर के साथ मस्ती। सभी काम सुबह 9 बजे से पहले। तस्वीर में अक्षय को ऑटो ड्राइवर की भूमिका में देख फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, इस ड्राइवर के साथ घूमना मजेदार है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ये रिक्शावाला कोई और नहीं, बॉलीवुड के सुपरस्टार हमारे खिलाड़ी कुमार हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा, यह रिक्शावाला तो राउड़ी राठौर जैसा लग रहा है। तस्वीर को केवल दो घंटे में 73 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

Akshay kumar, twinkle khanna, baby nitara, akshay kumar daughter, Film padman, padman sonam kapoor, akshay kumar goa, playing nitara, instagram photo, bollywood news, entertainment news
अभिनेता अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ।

बता दें कि ट्विंकल खन्ना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पैडमैन’ की को-प्रोड्यूसर थीं। फिल्म को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स ने भी सराहा था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। वहीं अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग में बिजी हैं। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म में अक्षय कुमार एक सरदार के किरदार में नजर आएंगे। इसके साथ ही अक्षय रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ और टीवी अदाकारा मौनी रॉय के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ में भी नजर आएंगे। फिल्म ‘2.0’ में अक्षय कुमार एक खलनायक की भूमिका अदा करेंगे।