शिल्पा शेट्टी के पिता के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे। अभिनेता अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, सलीम खान समेत कई जानी मानी हस्तियां शिल्पा के दुख में शरीक हुईं। गौरतलब है कि शिल्पा के पिता सुरेंद्र शेट्टी का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। उनके पार्थिव शरीर को बुधवार सुबह 11.30 बजे वर्सोवा स्थित उनके घर से शमशान ले जाया गया। शिल्पा और उनकी बहन शमिता शेट्टी दोनों ही बहनें काफी दुखी थीं और शिल्पा के पति राज कु्ंद्रा ने सुरेंद्र को मुखाग्नि दी।
अंतिम संस्कार किए जाने के तकरीबन आधे घंटे बाद तक शिल्पा के बॉलीवुड फ्रेंड्स वहां रुके रहे और उन्हें व उनके परिवार को सांत्वना देते रहे। अक्षय और अभिषेक के अलावा वहां पर बंटी वालिया, किशन कुमार, आर माधवन, संजय कपूर, रतन जैन, मोरानी ब्रदर्स, कृष्ण लुल्ला, टेरेस लेविस, प्रोड्यूसर वासू भगनानी और रमेश तुरानी मौजूद रहे। सुबह सोफी चौधरी, गणेश हेगड़े और राजनेता मिलिंद देओरा ने शिल्पा के पिता को अंतिम विदाई दी, वहीं कल शाम अर्पिता खान और रवीना टंडन शिल्पा के घर पर पहुंचे।
Read Also: अब सिर्फ भारतीय कलाकारों के साथ काम करना चाहते हैं शंकर-एहसान-लॉय, लेकिन क्यो?
मालूम हो कि शिल्पा और शमिता दोनों ही बहनें अपने पिता के बेहद करीब थीं। सुरेंद्र बेहद जीवंत व्यक्ति थे और कई बार शिल्पा के साथ कैमरा के सामने आ जाते थे। सुरेंद्र का अपनी बेटियों के जीवन पर गहरा प्रभाव था। सुरेंद्र को शिल्पा के कई बॉलीवुड दोस्तों का साथ काफी पसंद था। वह कई बार सलमान खान के साथ वक्त बिताया करते थे।

