अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख जल्द ही साजिद नाडियावाले की फिल्म हाउसफुल 3 में साथ दिखाई देने वाले हैं। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म कसमे-वादे के टाइटल सांग कसमें वादे निभाएंगे हम…गाने पर लिप्सिंग कर रहे हैं।

Read Also:कंगना के Ex BF अध्ययन के रिश्तों पर ऐसा क्या बोल गए आदित्य पांचोली? जो पत्नी ने छोड़ दिया घर 

काफी मजाकिया मूड में नजर आ रहे तीनों हीरो मिमक्री भी कर रहे है। रितेश एक जगह शत्रुघन सिंहा की कॉपी करते नजर आ रहे हैं तो अभिषेक बच्चन नायिका की लाइन्स पर लिप्सिंग का मौका देना की शिकायत कर रहे हैं। अक्षय ने इस वीडियो के साथ कैप्शन के तौर पर लिखा है कारपूलिंग के फाएदे, पर्यावरण का फायदा, फिल्म प्रोड्यूसर की पैसे की बचत और आप लोगों के लिए इंटरटेनमेंट। हाउसफुल 3 जून की 3 तारीख को रीलीज होगी।

Read Also:सनी लियोनी ने बयां किया दर्द- मेरे साथ कोई स्‍टेज पर भी नहीं जाना चाहता था