भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच अक्सर तीखी बहस देखने को मिलती है। दोनों ही एक्टर्स भोजपुरी इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं, अक्षरा जिन्होंने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए , ये तक कहा कि उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश की गई। अक्षरा ने कहा था कि भोजपुरी इंडस्ट्री में उनका बहिष्कार किया गया और मजबूरन उन्हें सिंगिंग शुरू करनी पड़ी। ये बात जब खेसारी को पता चली तो उन्होंने कहा कि अक्षरा से पूछिए उनका करियर बनाया किसने है? अक्षरा ने इस बात का करारा जाब देते हुए कहा कि कोई किसी का करियर नहीं बनाता।
दरअसल शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में खेसारी से अक्षरा को लेकर सवाल किया गया था। खेसारी को बताया गया कि अक्षरा ने कहा है कि भोजपुरी इंडस्ट्री मर्दों की है, अगर यहां आप अलग हो जाएं तो ये सारे एक्टर आपके साथ काम करने से इनकार कर देते हैं। अक्षरा ने कहा, “मेरे पास काम नहीं है और मैं सिंगर मजबूरी में बनी क्योंकि इन सबने आपस में तय करके मेरा बायकॉट कर दिया। मुझे मजबूरी में गाना गाना शुरू करना और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना शुरू करना पड़ा, ताकि मेरा घर-परिवार चल सके। उन्होंने भोजपुरी के सभी मेल एक्टर्स पर इस बात का आरोप लगाया है।”
खेसारी ने ये बात सुनकर कहा कि अगर अक्षरा इस मुकाम तक पहुंचीं तो इसमें मर्दों का कोई हाथ नहीं है? खेसारी ने कहा, “अगर वो यहां तक पहुंचीं हैं तो फिर इसमें मर्दों का कोई हाथ नहीं है क्या? अगर उन्होंने ऐसा कहा है कि मर्दों ने करियर चौपट कर दिया तो जितना करियर है उसे बनाया किसने? ये सवाल भी उनसे कभी पूछिएगा। मर्दों का योदगान है कि नहीं, आप हमारे योगदान को भूल जाते हैं। हम आपको अगर 25 बार मदद किए होंगे तो वह याद नहीं रहेगा और यहां बायकॉट कोई किसी को नहीं करता है।”
खेसारी की बात सुन भड़कीं अक्षरा
एक इंटरव्यू में अक्षरा को बताया गया कि खेसारी ने कहा था अक्षरा से पूछिएगा कि उनका बाकी का करियर किसने बनाया तो ये सुन वह भड़क गईं। अक्षरा ने कहा, “तो बता दीजिएगा जो भी XYZ का नाम ले रहे हैं कि करियरवा कोई हीरो नहीं किसी हीरोइन का बनाता है। आप किसी एक फिल्म को अपने बलबूते चलाकर दिखा दीजिएग तो मैं मान लूंगी की आप सो कॉल्ड सूपरस्टार्स हैं। मर्दों की वजह से ही लड़कियां आगे बढ़ रही हैं, अरे तो जो हीरोइनें हैं वो क्या ओल छील रही हैं।”
अक्षरा ने आगे कहा, “हीरोइनों को लेकर तुम लोग फिल्म बनाते हो, हीरोइनों को लेकर तुम लोग बड़े-बड़े हिट गाने देते हो। गाना भी आज तुम चला पा रहे हो तो एक लड़की सिंगर को तुम लोग लेते हो। तभी तुम गाना चला पा रहे हो।” अक्षरा का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इनके अलावा खेसारी लाल यादव भी इन दिनों अपनी एक्स गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ विवाद को लेकर चर्चा में हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…