फिल्म सुपरस्टार और राजनेता कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन की निजी तस्वीरें लीक होने के मामले में नया खुलासा हुआ है। इस खुलासे के तहत मुंबई पुलिस का कहना है कि अक्षरा हासन ने साल 2013 में अपनी कुछ निजी तस्वीरें तनुज विरवानी के साथ शेयर की थीं। अब मुंबई पुलिस तनुज विरवानी के साथ पूछताछ कर सकती है। बता दें कि तनुज विरवानी वेटरन फिल्म एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे हैं। अक्षरा हासन ने हाल ही में पुलिस में शिकायत दर्ज कर बताया था कि उनकी कुछ निजी तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। अक्षरा हासन ने पुलिस को बताया कि उन्हें नहीं पता कि इसके पीछे कौन है? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अक्षरा हासन ने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी और उम्मीद जतायी कि पुलिस आरोपी तक पहुंच जाएगी। अक्षरा ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘यह बेहद ही परेशान और आहत करने वाली बात है कि जब देश में #Metoo मूवमेंट चल रहा है, वहीं कुछ लोग एक युवा लड़की की तस्वीरें लोगों के सामने सिर्फ इसलिए लाकर कि उनसे कुछ लोगों को खुशी मिलेगी, उसका शोषण कर रहे हैं। अक्षरा ने लिखा कि उन्होंने मुंबई पुलिस की साइबर सेल से इसकी शिकायत कर दी है और पुलिस जल्द ही उनकी निजी तस्वीरों के लीक के लिए जिम्मेदार व्यक्ति तक पहुंच जाएगी।’ अक्षरा हासन ने साल 2015 में फिल्म शमिताभ से बॉलीवुड में कदम रखा था।

अक्षरा हासन और तनुज विरवानी कुछ समय पहले तक रिलेशन में थे और साल 2013 में अक्षरा ने अपनी कुछ निजी तस्वीरें तनुज के साथ शेयर की थीं। बता दें कि तनुज विरवानी भी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं और उन्होंने साल 2013 में फिल्म लव यू सोनियो से डेब्यू किया था। हालांकि तनुज ने ऐसी कोई भी तस्वीर उनके पास होने से इंकार किया है और अक्षरा की तस्वीरों के इंटरनेट पर लीक होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मुंबई मिरर की एक खबर के अनुसार, तनुज ने पुलिस द्वारा अभी तक उनसे संपर्क किए जाने से भी इंकार किया है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही तनुज विरवानी को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है। अक्षरा हासन के पिता कमल हासन और तनुज की मां रति अग्निहोत्री ने साल 1981 में सुपरहिट फिल्म “एक दुजे के लिए” में साथ काम किया था। उसके बाद भी दोनों ने कई फिल्में साथ की थीं।

tanuj virwani
तनुज विरवानी अपनी मां रति अग्निहोत्री के साथ। (फाइल फोटो)