सोनाक्षी सिन्‍हा की अकीरा को पहले दिन फीकी ओपनिंग मिली। अनुराग कश्‍यम और कोंकणा सेन शर्मा जैसे नाम होने के बावजूद बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म को लेकर कोई खास एक्‍साइटमेंट नहीं देखते हो मिला। हालांकि शाम ढलते-ढलते फिल्‍म के बिजनेस में बढ़ोत्‍तरी देखी गई। ट्रेड एनालिस्‍ट तरन आदर्श ने ट्वीट किया, ”सामान्‍य शुरुआत के बाद अकीरा रफ्तार पकड़ रही है। शाम के बाद बिजनेस उठा। शुक्रवार को 5.15 करोड़ का कलेक्‍शन।” शनिवार को इस फिल्‍म के 5 करोड़ से ज्‍यादा कमाने की उम्‍मीद है, आने वाले हफ्ते में फिल्‍म और रफ्तार पकड़ सकती है। सोनाक्षी का दावा है कि यह फिल्‍म उनके कॅरियर में सही समय पर आई है। वे बड़े पर्दे पर पहली बार एक्‍शन अवतार में नजर आ रही हैं। सोनाक्षी की अकीरा के लिए इस सप्‍ताह बॉक्‍स ऑफिस पर कोई खास टक्‍कर न होना फायदेमंद हो सकता है।

एआर मुर्गदौस की फिल्म अकीरा में सोनाक्षी सिन्हा महिलाओं पर होने वाले जुर्म और हिंसा के खिलाफ लड़ती है। जैसा कि आपने पहले भी बॉलीवुड फिल्मों में देखा ही होगा। फर्क बस सोनाक्षी के जबर्दस्त एक्शन का है। इस फिल्म में सोनाक्षी एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल कर रही हैं। जिसे जल्दी गुस्सा आ जाता है और बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। सबसे पहले सोनाक्षी की बात करें तो एक स्मॉल टाउन गर्ल के रोल में सोना फिट नहीं हो रही हैं। फिल्म में मुर्गदौस और सोनाक्षी ने आपके लिए जबर्दस्त एक्शन दिया है। इस बार कोई खान या कुमार नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस पर्दे पर गुंडों की धुनाई करती नजर आएंगी।