निर्देशक मुर्गुदास की आने वाली फिल्म ‘अकीरा’ में जबरदस्त एक्शन सीन करती नजर आने जा रहीं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के मुताबिक वह शायद ही कभी पॉलिटिक्स के अखाड़े में उतरेंगी। सोनाक्षी का मानना है कि वह अपने पापा शत्रुष्न सिन्हा की तरह इस क्षेत्र में काम करने के लिए काबिल नहीं हैं। फिल्मीमंकी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने आईएएनएस से कहा, “नहीं, मुझे नहीं लगता कि मुझमें इसके लिए योग्यता है। क्योंकि मेरे पापा इस क्षेत्र में उतरे इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि मुझे भी इसमें उतरना चाहिए।” सोनाक्षी अभी अपनी आने वाली फिल्म ‘अकीरा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने बताया कि उनके पापा इस फिल्म को देखने के लिए खासे उत्सुक हैं।
उन्होंने बताया, “मेरे पापा इस फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं। मेरी मां ने यह फिल्म देखी है और उन्हें इसके बारे में बताया है, इसलिए अब वह भी यह फिल्म देखना चाहते हैं। उन्हें इस फिल्म का ट्रेलर बहुत अच्छा लगा और वह इस फिल्म में की गई मेहनत साफ देख सकते हैं।” गौरतलब है कि अकीरा में सोनाक्षी का किरदार एक ऐसी लड़की का है जो जोधपुर से मुंबई पढ़ने आती है और वहां के कुछ असामाजिक तत्वों के चक्कर में उलझ जाती है। फॉक्स स्टार स्टूडियो की तरफ से पेश की गई यह फिल्म मुर्गुदास द्वारा निर्देशित है जो इससे पहले “हॉलीडेः अ सोल्जर इस नेवर ऑफ ड्यूटी” में सोनाक्षी के साथ काम कर चुके हैं।
