नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंडा 2: थांडवम ने शुक्रवार यानी आज 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई कर पाती है। मूवी के थिएटर्स में दस्तक देने के साथ ही, इसकी रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि मूवी को आखिर किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
अखंडा 2 के बारे में बता दें कि इसे पहले 5 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन इसकी रिलीज को टाल दिया गया था। फाइनली अब लोगों का इंतजार फिल्म के लिए खत्म हो गया है। खैर, ओटीटी लवर्स अभी इसकी डिजिटल रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ ही साफ हो गया है कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘अखंडा 2’
नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म को लेकर काफी ज्यादा बज देखने को मिला, क्योंकि अभिनेता की मूवीज को लेकर फैंस एक्साइटेड रहते हैं। मूवी की रिलीज पोस्टपोन होने की वजह से प्रशंसकों को थोड़ी हैरानी जरूर हुई थी, लेकिन आखिरकार अब इसकी रिलीज से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
यह भी पढ़ें: OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, रिलीज होंगी ये टॉप फिल्में और वेब सीरीज
अखंडा 2 की रिलीज के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उतारा जाएगा। हालांकि, अभी मेकर्स ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इस वजह से रिलीज डेट की आधिकारिक अनाउंसमेंट भी फिलहाल नहीं हुई है। फिल्म निर्माता इन दिनों मूवी के सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद में है। आमतौर पर बिग स्टारर फिल्मों को थोड़ा समय लगाने के बाद ही ओटीटी पर उतारा जाता है। इतना साफ है कि इस महीने फिल्म ओटीटी पर नहीं आएगी। इसे अगले साल जनवरी 2026 के बाद कभी भी ओटीटी यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है। खैर, अभी ओटीटी पर मूवी को देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
