साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सिनेमा लवर्स उनकी अपकमिंग फिल्मों का हमेशा इंतजार करते हैं। 12 दिसंबर 2025 को नंदमुरी की फिल्म अखंडा 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इस फिल्म को पहले रणवीर सिंह की धुरंधर के साथ रिलीज किया जाना था, लेकिन मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया और शुक्रवार को मूवी ने थिएटर्स में एंट्री ली। आइए जानते हैं कि ओपनिंग डे पर मूवी की कमाई का क्या हाल रहा।

नंदमुरी बालकृष्ण की अखंडा 2 ने बड़े पर्दे पर आते ही बॉक्स ऑफिस हिलाने का काम किया है। कमाई के मोर्च पर यह फिल्म रणवीर सिंह की धुरंधर को भी टक्कर दे रही है। पहले दिन की कमाई को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लग गया है कि नंदमुरी की फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है।

एडवांस बुकिंग में ही अखंडा 2 ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और धुरंधर की बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ा का कोई असर नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म पर नहीं पड़ा। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 8 करोड़ की कमाई कर ली। वहीं, दर्शकों की कमी का सामना नहीं करने की वजह से मूवी के पहले दिन की कमाई भी अच्छी रही। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 22 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। एडवांस बुकिंग के आंकड़े को जोड़ने के बाद फिल्म की कुल कमाई 30 करोड़ हो जाती है।

धुरंधर का खेल क्या खत्म कर देगी ‘अखंडा 2’

रणवी सिंह स्टारर धुरंधर इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। 200 करोड़ क्लब में मूवी की एंट्री हो चुकी है, लेकिन लग रहा है कि अखंडा 2 के आने के बाद धुंधर की कमाई पर ब्रेक लग सकता है। दरअसल, इस साउथ फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है और संभावना है कि वीकेंड पर मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मूवी पहले सप्ताह में ही बजट निकाल लेगी।

यह भी पढ़ें: Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Collection: ‘धुरंधर’ के आगे टिक नहीं पाई कपिल शर्मा की फिल्म, ओपनिंग डे पर ही हुआ ऐसा हाल