Akbaruddin Owaisi Allegation On Allu Arjun: ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर्स के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हुई और एक बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में चिक्कड़पल्ली पुलिस ने 13 दिसंबर की दोपहर को साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया था। वहीं, निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेजा, लेकिन हाई कोर्ट से अभिनेता को बेल मिल गई और शनिवार को वह अपने घर वापस आ गए।

अब संध्या थिएटर में मची भगदड़ का मुद्दा तेलंगाना विधानसभा में भी उठाया गया, जहां एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने ‘पुष्पा 2’ एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि जब भगदड़ की जानकारी अल्लू अर्जुन को दी गई, तो उनका रिएक्शन कैसा था।

‘ई तो रॉन्ग नंबर है…’, मंदिर की दानपेटी में गिरा iPhone देने से मंदिर प्रशासन ने किया इनकार तो लोगों को आई फिल्म PK की याद

अल्लू अर्जुन ने कही थी ये बात

अकबरुद्दीन ने विधानसभा में कहा कि मैं नाम लेना नहीं चाहता उस मशहूर स्टार का, क्योंकि मैं उन्हें अहमियत देना नहीं चाहता, लेकिन मेरी जानकारी के मुताबिक वो फिल्म स्टार थिएटर फिल्म देखने गए थे, वहां गड़बड़ हुई। इसके बाद पुलिस वाले आकर बोले कि भगदड़ हो गई है, जिसमें बच्चे दब गए और एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद में वो स्टार पलटे और मुस्कुराते हुए बोले कि अब फिल्म हिट होने वाली है।

सिर्फ इतना ही नहीं, इसके आगे अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एक महिला की मौत होने के बावजूद उस फिल्म स्टार ने पूरी मूवी देखी और फिर थिएटर से जाते वक्त भी उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। न ही इस घटना का संज्ञान लिया। बस गाड़ी में बैठे और लोगों की तरफ हाथ हिलाया। इंसानियत कहां है, मैं भी जनसभा करने जाता हूं और हजारों लोग मुझे देखने आते हैं, लेकिन मैं सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखता हूं कि भीड़ में किसी को चोट न लगे।

बता दें कि अल्लू अर्जुन ने इस घटना के बाद माफी मांगी थी और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का वादा भी किया था। साथ ही उन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह बताया था कि वो घायल बच्चे से मिलना चाहते हैं, लेकिन अभी उन्हें इसकी इजाजत नहीं है। इसके बाद उनके पिता अल्लू अरविंद ने अस्पताल जाकर बच्चे से मुलाकात की थी।

Bigg Boss 18 Eviction: दिग्विजय राठी के बाद ‘बिग बॉस’ में हुआ डबल एविक्शन, शो से बाहर हुए ये दो कंटेस्टेंट्स, नाम सुन लगेगा जोर का झटका