Akash Ambani-Shloka Mehta Wedding: आकाश-श्लोका की आज यानी 9 मार्च को मुंबई में शादी है। दिन के वक्त आकाश अपनी बारात लेकर श्लोका मेहता के पास जा पहुंचे हैं। मुकेश अंबानी के बेटे की शादी Jio World Center में हो रही है। ऐसे में मुंबई के Bandra Kurla Complex (BKC) डिस्ट्रिक्ट में इस शादी का धूमधाम से आयोजन किया जा रह है। क्या आप जानते हैं जियो गार्डन में शादी, रिसेप्शन करने के लिए एक दिन का कितना खर्चा आता है। एक दिन के लिए जियो गार्डन को रेंट पर लेने के लिए 15 लाख रुपए का खर्च आएगा। बता दें, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी इसी गार्डन में हो रही है।

सोशल मीडिया पर शादी समारोह से वीडियोज और फोटोज सामने आई हैं। वायरल हो रही इन तस्वीरों और वीडियोज में वेन्यू की डेकोरेशन कमाल की दिखाई दे रही हैं। एक वीडियो में वेन्यू पर श्रीकृष्ण जी की मूर्ति भी दिखाई दे रही है। दूसरी वीडियो में जियो गार्डन का मुख्य द्वार दिखाई दे रहा है जहां से मेहमान शादी वेन्यू तक पहुंचने के लिए प्रवेश करते दिख रहे हैं। देखें वीडियो:-

बता दें, बारात जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचने के बाद मेहमानों को आराम करवाया जाएगा। इसके बाद शाम को 6.30 बजे शानदार डिनर का इंतजाम होगा। 10 मार्च को शाम 6.30 बजे वेडिंग सेलेब्रेशन्स जिसे मंगल पर्व भी कहते हैं, की शुरू होगी। 11 मार्च को आकाश और श्लोका का वेडिंग रिसेप्शन रखा गया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)