Akash Ambani and Shloka Mehta pre-wedding Party: मुकेश और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से होने जा रही है। श्लोका-आकाश की शादी की तारीख करीब है। ऐसे में 23-24 फरवरी को अंबानी के बेटे की प्री-वेडिंग पार्टी चल रही है। यह ग्रैंड पार्टी ऐसी जगह पर हो रही है जो कि स्वर्ग जैसी सुंदर है। आकाश की प्री-वेडिंग पार्टी स्विट्जरलैंड में हो रही है। स्विट्जरलैंड के एक होटल रेसॉर्ट बैडरट पैलेस में इस प्री-वेडिंग पार्टी का आयोजन किया गया है।
यह होटल एक झील के किनारे बना हुआ है, जहां सेइसका नजारा बेहद शानदार दिखाई देता है। इस होटल में ठहरने का खर्च 98,500 है। इसके अलावा होटल में सबसे महंगे स्वीट का खर्च है- 3,08,939 रुपए। आकाश और श्लोका की प्री-वेडिंग में करीब 500 मेहमान बुलाए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी परिवार ने अपने फंक्शन के लिए पहले ही इस होटल की बुकिंग इस हफ्ते के लिए करवाली थी। होटल में ज्यादा कमरे इस वक्त अंबानी परिवार के नाम बुक किए गए हैं। तस्वीरों में देखी जा सकती है रौशनी में नहाई इस जगह की खूबसूरती। (सभी तस्वीरें @stmoritz के इंस्टा पेज से ली गई हैं)
आकाश और श्लोका की प्री-वेडिंग का ये फंक्शन शाम 5.30 से शुरू होगा वहीं सुबह 2 बजे तक यह पार्टी चलती रहेगी। इस पार्टी में हिंदुस्तानी म्यूजिक को खास तवज्जो दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पूरी पार्टी का ठेका लंदन की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने उठाया है।
ऐसे में इस प्री-वेडिंग की सारी तैयारियां इस कंपनी ने ही की है। पार्टी में आने और यहां से जाने वाले मेहमानों के लिए खास दो प्लेन भी बुक कराए गए हैं। बता दें, इस पार्टी में आकाश के करीबी दोस्त और बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हैं।
इनमें रणबीर कपूर का नाम भी शामिल है। रणबीर आकाश के बहुत अच्छे दोस्त हैं। इसके अलवा पार्टी में करण जौहर भी पहुंच रहे हैं। करण भी आकाश अंबानी के करीबी दोस्त हैं।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)