Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 में वीकेंड का वार शुरू हो चुका है। सलमान खान इस वीकेंड का वार में घरवालों की जमकर क्लास लगाने वाले हैं। प्रोमो में होस्ट जद हदीद पर भड़कते दिखे। अब खबर आ रही है कि आकांक्षा पुरी बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस से बाहर हो चुकी हैं।
द खबरी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बाती की जानकारी दी गई है। जिसमें लिखा है,”ब्रेकिंग, कंफर्म है आकांक्षा पुरी घर से बेघर हो गई हैं।” इसपर तमाम यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। लोगों का कहना है कि आकांक्षा को खुद के लिए आवाज उठानी चाहिए थी। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनका एविक्शन सही है।
जद को लगी फटकार
दरअसल किचन के मुद्दों को लेकर बेबिका और जद हदीद के बीच बहस देखने को मिली। इस दौरान जद ने अपनी पैंट उतार कर बेबिका को अपशब्द कहे। इसे लेकर सलमान खान ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है। प्रोमो में सलमान खान को कहते दिखाया,”इतने सारे रिएक्शन्स हैं। एक रो देता, ब्रेकडाउन होता, गुस्सा कर लेता, मारने को आता, घर छोड़कर चला जाता, गाली बक देता इंगलिश में, लेकिन ये क्या रिएक्शन है?”
किस को लेकर सलमान ने जताई नाराजगी
सलमान खान ने कहा कि जैसा बिग बॉस के घर में हो रहा है वैसा उनकी फिल्मों में नहीं होता। उन्होंने पूजा से कहा कि आपने भी अपनी फिल्म में किस किया है। जिसपर पूजा ने कहा,”हां किया है लेकिन उस बारे में बात नहीं की कि कैसा था या कैसा नहीं।” इसके बाद सलमान ने घरवालों से आकांक्षा और जद के लिपलॉक को लेकर सवाल किए।
पूजा ने खोली जद की पोल
पूजा ने बताया कि किस वाले टास्क में ये चैलेंज देना उनका आइडिया नहीं था। जद ने भी उन्हें कहा था कि आकांक्षा के टच से वह अनकंफर्टेबल हो जाते हैं। वह उन्हें बहुत टाइट हग करती हैं जो उन्हें अच्छा नहीं लगता। ये सुनकर आकांक्षा हैरान हो गईं।
आकांक्षा को दी सलाल
सलमान ने आकांक्षा से पूछा कि क्या उन्होंने इससे पहले ऐसे किस किया है? आकांक्षा ने कहा कि वेब सीरीज में उन्होंने किया है। इसके बाद सलमान ने कहा कि सभ्यता का ध्यान रखो। ये यहां नहीं चलेगा।