Akanksha Juneja Faced Online Fraud: आजकल बच्चा तक ऑनलाइन पेमेंट के बारे में जानता है। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक ऑनलाइन शॉपिंग का खूब लुत्फ उठाते हैं। लेकिन इस कई बार लोग धोखाधड़ी का भी शिकार हो जाते हैं। इसमें कोई आम लोग ही नहीं बोल्कि स्टार्स तक शामिल हैं, जो ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं। अब इसी लिस्ट में एक और नाम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आकांक्षा जुनेजा (Akanksha Juneja) का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया तो उनके अकाउंट से हर 5 मिनट में 10 हजार रुपए कटने लग गए।

दरअसल, टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया 2’ (Saath Nibhana Saathiya) फेम एक्ट्रेस आकांक्षा जुनेजा (Akanksha Juneja) ने हाल ही में ई-टाइम्स से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि हाल ही में जब उन्होंने बाहर से खाना ऑर्डर किया तो उन्हें एक कंपनी के नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले शख्स ने उन्हें ऑर्डर की पुष्टि करने के लिए उनके नंबर पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा। जब आकांक्षा ने उससे पूछा कि ऐसा क्यों है? तो उसने उन्हें जवाब दिया कि ये नया प्रोटोकॉल है। इसी बात पर एक्ट्रेस ने लिंक को क्लिक कर दिया और उनके अकाउंट से हर पांच मिनट में 10 हजार रुपए कटने लगे।

30 हजार का लगा चूना

आकांक्षा जुनेजा ने आगे बताया कि वो बस सोच रही थीं कि क्या हो रहा है और क्यों? तभी उन्हें उस लिंक की याद आई और उन्होंने तुरंत अपने बैंक में कॉल किया और अपना अकाउंट ब्लॉक करवाया। लेकिन तब तक एक्ट्रेस को 30 हजार का चूना लग गया था। वो अंत में कहती हैं कि जब मेहनत से कमाए हुए पैसे ऐसे चले जाते हैं तो बहुत दुख होता है।