साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस स्टार अजित कुमार आज अपने अभिनय की वजह से लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उन्होंने साल 1990 में आई फिल्म ‘एन वीदु एन कनावर’ में एक छोटा सा रोल किया था, लेकिन इसके लगभग तीन साल बाद 1993 में एक्टर तेलुगु भाषा की फिल्म ‘प्रेमा पुस्तकम’ में नजर आए, जो उनका इंडस्ट्री में ऑफिशियल डेब्यू था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और आज कामयाबी उनके कदम चूमती है।

अजित कुमार 1 मई को 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि आज लाखों लोगों के दिलों में अपनी पहचान बना चुके एक्टर कभी फिल्मों में आना ही नहीं चाहते थे। यहां आने की वजह उनका रेसिंग में फैशन और कर्ज था, जिसकी वजह से उन्होंने शोबिज में कदम रखा। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया था। चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में।

‘मैं अपनी बॉडी को…’, सिचुएशनशिप और वन-नाइट स्टैंड को लेकर कुनिका सदानंद ने कही ये बात

रेसिंग के दीवाने हैं अजित

यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है कि अजित कुमार रेसिंग के कितने दीवाने हैं। जब भी उन्हें अपने लिए समय मिलता है वह सबसे पहले यही करते हैं और बहुत कम लोग यह जानते हैं कि यही वह जुनून था, जिसने उन्हें अभिनय में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।

इंडिया टुडे बात करते हुए अजित ने खुद को एक ‘एक्सीडेंटल अभिनेता’ बताया और यह खुलासा किया कि उन्हें अभिनय में शुरुआत से कोई इंटरेस्ट नहीं था। हालांकि, जब रेसिंग जैसे महंगे गेम को जारी रखने के लिए उन्हें फाइनेंशियल दिक्कत हुई, तो उन्होंने अपने जुनून को पूरा करने के लिए  शोबिज में कदम रखने के बारे में सोचा।

ऑटोमोबाइल कंपनी में करते थे काम

अपनी बातचीत के दौरान अजित ने कहा, “अभिनय कभी मेरे रडार पर नहीं था। मैं एक एक्सीडेंटल अभिनेता हूं।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी शेयर किया किया कि सिनेमा की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करके अपनी प्रोफेशनल जर्नी शुरू की थी।

फिर जब 18 साल की उम्र में उनके माता-पिता रेसिंग में ज्यादा फंड नहीं लगा सके, क्योंकि मोटरस्पोर्ट्स बहुत महंगा है, तो उन्होंने एक्टर को अपने जुनून को पूरा करने के लिए खुद ही रास्ता ढूंढ़ने के लिए कहा। कुछ समय बाद सौभाग्य से अजित को एक मॉडल कॉर्डिनेटर ने संपर्क किया और वहीं से उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी।

WAVES 2025 Live: थोड़ी देर में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन; शाहरुख खान, रजनीकांत, अल्लू अर्जुन, दीपिका पादुकोण होंगे शामिल

इससे उन्हें पैसे कमाने में मदद मिली और इसका इस्तेमाल उन्होंने अपनी रेसिंग एम्बिशन को पूरा करने में किया। एक्टर ने कहा, “मुझे असाइनमेंट मिलने लगे और मैंने वहां (मॉडलिंग में) जो पैसा कमाया, उसे मैंने रेसिंग पर खर्च किया।”

रेसिंग के साथ कर्ज चुकाना था: अजित

इसके अलावा एक्टर ने यह भी माना कि फिल्मी बैकग्राउंड से ना होने की वजह से बहुत सारी ऐसी चीजें थी, जिसके साथ उन्हें डील करना था। एक्टर ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, “मैं बहुत भोला था और मुझे याद है कि एक पत्रकार ने मुझसे पूछा था कि मुझे अभिनय में आने की क्या वजह थी। मैंने उस व्यक्ति को बताया कि मेरे असफल बिजनेस के कारण मुझ पर कर्ज था और मेरा विचार कुछ फिल्में करके अपने कर्ज चुकाने का था। वह हैरान रह गया। इसलिए उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं पैसे के लिए आया हूं।”

इसके आगे एक्टर ने कहा, “मैंने उससे कहा कि आप  इसके लिए मेरी तारीफ क्यों नहीं करते। कितने लोग हैं ऐसे जो अंधेरे में छलांग लगाएंगे, वहां आएंगे जिसके बारे में वह कुछ नहीं जानते। ऐसा नहीं था कि किसी ने मुझे यूं ही आने और अभिनय करने के लिए कहा। मैंने एक ऑडिशन दिया और मैंने उसे पास किया। मुझे खुद को एक अवसर के योग्य साबित करना था और वह भी एक ऐसी भाषा में जिसे मैं नहीं जानता था।” एक्टर ने कहा, “मैं मशहूर होने या प्रसिद्धि पाने के लिए इंडस्ट्री में नहीं आया था। मुझे अपने कर्ज चुकाने के लिए पैसे चाहिए थे। अगर आप मेरी पहली कुछ फिल्में देखें, तो मैं एक बहुत ही खराब अभिनेता था।”

भाषा की वजह से भी अजित को हुई परेशानी

यहां तक कि उन्हें भाषा की वजह से भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। एक्टर ने कहा, “तमिल में भी मैंने अपनी पहली कुछ फिल्में दूसरे अभिनेताओं से डबिंग करवाई। मेरे इंग्लिश एक्सेंट के लिए मेरी आलोचना की गई। आज भी मिमिक्री करने वाले कलाकार मेरे पहले के एक्सेंट की नकल करते हैं। लेकिन, मैंने इस पर काम किया। मैंने अपने एक्सेंट पर काम किया, मैंने अपनी तमिल और बहुत सी चीजों पर काम किया।वाली तमिल फिल्म बन गई, जिसने दुनिया भर में 240 करोड़ रुपये कमाए।

मॉडलिंग से शुरू किया था करियर, अब अपनी प्रोडक्शन कंपनी चलाती हैं अनुष्का शर्मा, 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की हैं मालकिन