सलमान खान का टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 7 (Bigg Boss 7) के कंटेस्टेंट रह चुके एजाज़ खान (Ajaz Khan) को जमानत मिल गई है। वो दो साल से जेल में थे और अब दो साल दो महीने के बाद जेल से रिहा हो रहे हैं। उन्हें साल 2021 में उन्हें एनसीबी (NCB) ने मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया था। उनके पास 4.5 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई थी। उन्हें अल्प्राजोलम नामक ड्रग्स के साथ अरेस्ट किया गया था। वो मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद थे। अब जेल में दो साल बिताने के बाद उन्हें रिहाई मिल गई है।
एजाज़ खान की रिहाई के लिए फैमिली पिछले दो सालों से कोर्ट के चक्कर काट रही थी। साल 2022 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक्टर को जमानत देने से मना कर दिया था। जमानत याचिका को खारिज कर दिया था और कोर्ट की ओर से कहा गया था कि ‘एजाज खान के खिलाफ दायर आरोप-पत्र में उनके अपराध में शामिल होने के सीधे संकेत हैं। यह भी पता लगा है कि उनके द्वारा पैसों का भी लेन-देन किया गया है।’ इसके अलावा अवैध तस्करी और नशीली दवाएं खरीदने का आरोप था।
दो साल बाद पति की वापसी पर खुश हैं वाइफ
एजाज खान की वाइफ एंड्रिया आशा खान ने पति के दो साल बाद लौटने के लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘ये उनके लिए खुशी का पल है और वो पति एजाज को घर पर साथ देखने का और इंतजार नहीं कर सकती हैं। उनकी फैमिली ने इन सालों में उन्हें बहुत याद किया है।’
बहरहाल, अगर एजाज़ खान की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो ‘खतरों के खिलाड़ी 5’, ‘बिग बॉस 7’, ‘कहानी हमारे महाभारत की’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘सावधान इंडिया’ में काम कर चुके हैं। इसके साथ ही एक्टर ने साल 2003 में फिल्म ‘पथ’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।