बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की पिछली फिल्म तानाजी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इस साल वो (भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया) में नज़र आने वाले हैं। हाल ही में अयज देवगन ने Disney Plus Hotstar पर अपनी फिल्म को लेकर बातचीत की। इस दौरान अजय ने फिल्म का पोस्टर भी दिखाया। वहीं ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्में रिलीज होने से अजय देवगन काफी खुश नज़र आए। एक्टर के मुताबिक इससे एक बात तो पक्की है कि हर शुक्रवार फिल्में रिलीज़ करने को लेकर होने वाली लड़ाईयां खत्म हो जाएंगी।

बकौल अजय, सिनेमाघरों में फिल्में देखने का अपना मज़ा है और परिवार के साथ घर पर बैठकर फिल्म देखना एक अलग अनुभव है। इसके अलावा अजय देवगन ने कहा, ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्मों के आने से एक बात बहुत अच्छी हो जाएगी। कि दर्शकों का मनोरंजन दोगुना हो जाएगा। इसके अलावा हर शुक्रवार को फिल्मों के बीच रिलीज़ को लेकर होने वाले झगड़े भी अब खत्म हो जाएंगे।’

अपनी इसी बात को आगे बढ़ाते हुए एक्टर ने कहा- साल में सिर्फ 52 हफ्ते होते हैं और हमारी इंडस्ट्री बहुत बड़ी है तो हर फिल्म को थियेटर में जगह नहीं मिल पाती है। Disney Plus Hotstar और अन्य ओटीटी प्लेटफार्म के माध्यम से अब हर एक फिल्म को रिलीज़ के लिए जगह मिलेगी। थियेटर्स में तो फिल्में लगेंगी ही साथ ही घर बैठे-बैठे भी फैंस अपने फेवरेट स्टार्स की मूवीज़ देख पाएंगे जो कि एक बहुत अच्छी बात है। अयज देवगन के मुताबिक कोरोनावायरस महामारी ने नये अवसरों को मौका दिया है, जिससे हम सोच में आगे बढ़ सकें।

इतना ही नहीं एक्टर ने कहा ये महामारी आज नहीं तो कल खत्म हो जाएगी। लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्मों के रिलीज़ होने से एक नई शुरुआत हो रही है। मेरे अलावा हमारी पूरी इंडस्ट्री मुझे लगता है कि इसका स्वागत करेगी।  बता दें Disney Plus Hotstar के साथ इस बातचीत के दौरान अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, वरुण धवन, अभिषेक बच्चन और आलिया भट्ट भी मौजूद रहीं। आने वाले दिनों में इन सभी एक्टर्स के फिल्में Disney Plus Hotstar पर रिलीज़ की जाएंगी।