Director Ashwini Dhir Loses son Jalaj: सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है कि अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता और निर्देशक अश्विनी धीर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनके बेटे जलज का निधन हो गया है, जो कि अभी 18 साल के थे। बताया जा रहा है कि एक सड़क हादसे में डायरेक्टर ने अपने बेटे को खो दिया है। इंडियन एक्सप्रेस ने रिपोर्ट्स के हवाले से लिखा कि वो अपने तीन दोस्तों के साथ कार में सवार थे और एक दोस्त नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। बेटे के निधन के बाद से परिवार शोक में डूब गया है। इस घटना से परिवार को गहरा धक्का लगा है।

डायरेक्टर अश्विनी धीर (Ashwini Dhir) के बेटे जलज के अचानक निधन से परिवार में मातम पसर गया है। पैरेंट्स को 18 साल के बेटे को खोने से गहरा सदमा पहुंचा है। वहीं, जूम हिंदी ने रिपोर्ट के अनुसार लिखा कि जलज के दोस्त उनके घर में ही ठहरे हुए थे और सभी रात को 3 बजे तक वीडियो गेम खेलते रहे। इसके बाद वो गाड़ी लेकर लॉन्ग ड्राइव पर चले गए थे। जलज ने दोस्तों के साथ रेस्त्रां में खाना खाया फिर वो वापस घर के लिए निकल गए।

इसी रिपोर्ट में आगे बताया गया कि जब जलज और उनके दोस्त घर की ओर वापस आ रहे थे तो उनका एक दोस्त साहिल गाड़ी चला रहा था और उसने अपना कंट्रोल खो दिया था। इसकी वजह से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे में साहिल और उनके साथ आगे बैठे जिमी को कम चोट लगी लेकिन पीछे बैठे सार्थक और जलज की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को 23 नवंबर की रात का बताया जा रहा है।

जिमी ने बताया- हाई स्पीड में कार चला रहे थे साहिल

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर में रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि घटना में जलज के दोस्त जिमी को कम चोट लगी थी, जिसने इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी है। उसने बताया कि साहिल कार को बहुत हाई स्पीड से चला रहे थे। जिमी की मानें तो कार की स्पीड 120-150 किमी प्रति घंटा थी। जिमी की शिकायत के बाद पुलिस ने साहिल को अरेस्ट कर लिया है और उसके ब्लड सेंपल को भी आगे की जांच के लिए कलेक्ट कर लिया गया है।

अगर डायरेक्टर अश्विनी धीर के बेटे जलज के बारे में बात की जाए तो वो बीबीए के स्टूडेंट थे और पापा के साथ IFFI गोवा को अटेंड करने वाले थे। इस इवेंट अश्विनी की फिल्म ‘हिसाब बराबर’ प्रीमियर होने वाली थी। जलज का अंतिम संस्कार 24 नवंबर को उनके घर गोरेगांव में किया गया, जिसके बाद एक प्रेयर मीट भी रखी गई थी।