Tanhaji trailer: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन समेत कई बड़े सितारों से सजी फिल्म तान्हाजी का जबरदस्त ट्रेलर सामने आ चुका है। ट्रेलर को देख फिल्म के सुपरहिट होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हर कोई ट्रेलक और उसनें नजर आई स्टारकास्ट की एक्टिंग की दिखी छोटी सी छलक को बेहद पसंद किया जा रहा है। फिल्म को ओम राउत ने निर्देशित किया है। फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। ‘तान्हाजी- द अनसंग वॉरिअर’ में अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल समेत कई एक्टर्स नजर आएंगे। मूवी में अजय देवगन सूबेदार तान्हाजी मालुसरे का ऐतिहासिक किरदार निभाया है।

भले ही ‘तान्हाजी- द अनसंग वॉरिअर’ का ट्रेलर हर किसी को पसंद आया हो लेकिन अब इस फिल्म को लेकर हुईं गलतियां और आपत्तियां उठने लगी हैं। ट्रेलर देखने के बाद सांभाजी ब्रिगेड ने तीन गलतियां गिनाई हैं। सांभाजी ब्रिगेड ने ट्रेलर में दिखे कुछ सीन पर आपत्तियां जताई हैं। तान्हाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित फिल्म को लेकर संभाजी ब्रिगेड का कहना है कि इतिहास को गलत तरीके से चित्रित करके दिखाया गया है।

तान्हाजी के ट्रेलर को देखने के बाद सांभाजी ब्रिगेड ने फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को एक लेटर भी लिखा है। लेटर में तीन आपत्तियां गिनाई हैं। पहली आपत्ती जताई गई है कि, एक सीन में एक शख्स शिवाजी महाराज पर लकड़ी की छड़ी फेंकते हुए दिखाया गया है। उन्होंने फिल्म में सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार निभाने वाली काजोल द्वारा बोले गए डायलॉग पर भी आपत्ति जताई है। इसके अलावा तीसरे बिंदु में संगठन ने तान्हाजी द्वारा उठाए गए भगवा झंटे को लेकर है। इसके बाद सांभाजी ब्रिगेड ने कहा कि, ऐतिहासिक विषयों पर फिल्में बननी चाहिए। लेकिन तथ्यों से छेड़छाड़ कतई मंजूर नहीं किए जाएंगे।

बता दें कि, बीते दिनों ही ‘तान्हाजी- द अनसंग वॉरिअर’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। अब ट्रेलर को पसंद करने और प्रतिक्रिया देने वालों में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी शामिल हो गए हैं। रिएक्शन देते हुए सलमान खान ट्वीट किया है कि, तान्हाजी माना जी… अजय विजय भव: विजय भव:। सलमान खान द्वारा अपनी स्टाइल में दिए रिएक्शन को भी खासा पंसद किया जा रहा है।