बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए काफी फेमस हैं। वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेड’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अजय देवगन एक इनकम टैक्स ऑफिसर के किरदार को निभाते नजर आएंगे। अजय के साथ फिल्म में एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज लीड रोल को करती नजर आने वाली हैं। फिल्म को रिलीज में अब बहुत कम समय बचा है और अजय देवगन फिल्म के प्रमोशन में जुट चुके हैं। अजय ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बेटी न्यासा को अपना सबसे बड़ा क्रिटिक बताया। उन्होंने कहा कि काजोल तो मेरी कोई कमी नहीं निकालती हैं लेकिन बेटी न्यासा निकालती है। वह मेरी सबसे बड़ी क्रिटिक है।

फिल्म रेड के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही अजय के फैन्स उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अजय से जब पूछा गया कि क्या काजोल उनके काम की आलोचना करती हैं। इस पर अजय ने कहा, ‘नहीं, उनमें इतनी हिम्मत नहीं है। लेकिन बेटी न्यासा में है। वह मेरी सबसे खराब क्रिटिक है। वह मुझे छोड़ती नहीं है’।

काजोल के साथ कामयाब शादी, लेकिन इस मामले में ‘अनलकी’ रहे हैं अजय देवगन

अजय ने यहां अपने जीवन में महिलाओं की जगह के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि मैं काफी स्ट्रॉन्ग महिलाओं के बीच बड़ा हुआ हूं। मैं अपनी मां और दो बहनों की मदद के बिना आज ऐसा नहीं होता। वह सभी काफी अच्छी हैं और आज मेरे साथ काजोल हैं। वह पूरी तरह खुद पर निर्भर हैं। और न्यासा भी, वह भी एक इंडिपेंडेंट होती दिख रही है। वह एक मजबूत दिमाग की इंसान है। मैं महिलाओं की रिस्पेक्ट करता हूं और मुझे लगता है कि इस इंटरनेशनल वुमेन डे पर हमें पुरुषों को यह याद दिलाना चाहिए कि महिलाएं पहले से ही काफी स्ट्रॉन्ग हैं। उनकी ताकत को पूरे साल सेलिब्रेट करने की जरूरत है’। बता दें अजय की फिल्म रेड का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। फिल्म में अजय एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर के किरदार में हैं। वहीं इलियाना उनकी पत्नी के रोल में हैं। यह फिल्म 16 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।