Veeru Devgn Death: बॉलीवुड के एक्शन निर्देशक और स्टंट कोरियोग्राफर वीरू देवगन व्यक्तित्व के काफी सहज और साधारण तरीके से जीवन जीने वाले व्यक्ति थे। अजय देवगन जैसे बड़े स्टार के पिता होने के बावजूद वह कभी लाइम लाइट में नहीं रहते थे। हाल ही में उनका निधन होने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री काफी दुखी हैं। श्रद्धांजलि स्वरूप उनसे जुड़े कई पुराने किस्सों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच अजय देवगन का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वह बताते हैं कि कैसे पिता ने एक बार 20 से 25 लोगों की भीड़ के हमले से बचाया था।
वायरल हो रहा यह वीडियो जीटीवी के एक शो का है। वीडियो में डायरेक्टर साजिद खान और अजय देवगन वीरू देवगन के एक किस्से के बारे में जिक्र करते हैं जिसके मुताबिक 20 से 25लोगों की भीड़ के हमले से वीरू ने बेटे अजय देवगन को किस तरह से बचाया था। घटना के बारे में बताते हुए साजिद कहते हैं- ‘अजय अपने सफेद जीप में घूम रहे थे। एक दिन अजय हॉलिडे होटल के पास पतली गली से गुजर रहे थे तभी सामने भागता हुआ एक बच्चा आ गया। अजय देवगन ने तुरंत ब्रेक लगाया जिसमें बच्चे को कोई हानि नहीं हुई लेकिन वह डर के मारे रोने लगा। तभी अजय के पास लगभग 1000 लोगों की भीड़ आ गई। हमने उन्हें समझाने की कोशिश भी किअजय की गलती नहीं थी। बच्चा बिल्कुल ठीक है।’
That’s another major tribute for #VeeruDevgn ji @ajaydevgn
What a story, when Ajay Devgn was attacked by a crowd of 1000 and his dad took them all heads on!!! pic.twitter.com/YMps1OkgQN
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) May 28, 2019
बता दें कि साजिद के अनुरोध के बाद भी भीड़ नहीं मानती है। साजिद कहते हैं- ‘लोग कहने लगे ‘बाहर निकलो, बाहर निकलो, तुम अमीर लोग बहुत तेजी से गाड़ी चलाते हैं।’ इसी बीच भीड़ से कुछ 20 से 25 लोग मारने लगे। बात अजय के पिता वीरू देवगन के पास पहुंची और उन्होंने तुरंत 150 से 200 फाईटर्स को लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए। लग रहा था यह कोई फिल्म की शूटिंग चल रही है। वीरू कहते हैं-‘कौन है जो मेरे बच्चे को मारना चाहता है। वीरू के इस दिलेरी से साजिद खान भी जोश में आकर कहते हैं कौन है जो हमें मारना चाहता है। इस तरह वीरू ने अजय की जान बचाई थी।