Raid Box Office Collection: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। तीसरे हफ्ते के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चट्टान की तरह खड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सस्पेंस से भरी अजय देवगन की फिल्म 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है और जल्द ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी। इसके पहले अजय देवगन की कई फिल्में 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी हैं। ‘गोलमाल अगेन’ ने लगभग 205 करोड़ 72 लाख (टोटल) कमाई की थी,वहीं अजय की ‘सिंघम रिटर्न्स’ ने 141 करोड़ का टोटल बिजनेस किया था। ‘सन ऑफ सरदार’ ने भी 105 करोड़ का बिजनेस किया था।
फिल्म के आंकड़ों को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से साझा किए हैं। तरण के ट्वीट के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 1 करोड़ 82 लाख रुपए, शनिवार को 2 करोड़ 26 लाख, रविवार को 2 करोड़ 78 लाख, सोमवार को 86 लाख रुपए और मंगलवार को 68 लाख रुपए का बिजनेस किया है। इस हिसाब से फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 98 करोड़ 51 लाख रुपए हो गया है।
#Raid [Week 3] Fri 1.82 cr, Sat 2.26 cr, Sun 2.78 cr, Mon 86 lakhs, Tue 68 lakhs. Total: ₹ 98.51 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 4, 2018
फिल्म को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला, यही कारण है कि फिल्म ने पहले वीकेंड में 63 करोड़ 5 लाख रुपए का बिजनेस किया। फिल्म ने ओपनिंग वीक में 41 करोड़ 1 लाख रुपए की कमाई की थी, जबकि फिल्म ने वीक डेज में 22 करोड़ 4 लाख रुपए का बिजनेस किया। फिल्म के स्क्रीन्स की बात करें तो अजय की फिल्म को 3400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म में अजय देवगन एक इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं तो वहीं इलियाना डिक्रूज ने अजय की पत्नी का रोल निभाया है। फिल्म में अभिनेता सौरभ शुक्ला ताऊ जी के किरदार में नजर आए हैं। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘रेड’ में सौरभ शुक्ला ने जबरदस्त अभिनय किया तो वहीं अजय देवगन की डायलॉग डिलिवरी कमाल की है। अजय देवगन के साथ इलियाना की यह दूसरी फिल्म है इसके पहले वह अजय के साथ फिल्म ‘बादशाहो’ में काम कर चुकी हैं।